“भीमपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष भैयालाल ईरपाचे से यादव समाज ने
मुलाकात की, ज़ाकीर की कलम”
“भीमपुर:” विकासखंड भीमपुर अंतर्गत ग्राम सागवानी, पिपरिया, रोजडीखेडा, बटकी, लापा निवासी यादव समाज के लोग दिनांक 14/09/2025 को भीमपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष भैयालाल ईरपाचे से सौजन्य मुलाकात कर उपरोक्त ग्रामों की समस्या से अवगत कराया। जैसे ग्राम पीपरीया में एक चौपाल, तों वही ग्राम सागवानी में सामुदायिक भवन निर्माण करने के साथ ही ग्राम पडार में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों की पीड़ा व्यक्त करते हुए मांग कि गई। जिसपर जनपद अध्यक्ष भैयालाल ईरपाचे ने समस्त ग्रामीणों को आश्वस्त कर कहा कि बहुत जल्द अधिकारी और जन प्रतिनिधियों से चर्चा कर क्षेत्र में निर्माण कार्य कराए जाएंगे। चुके
भीमपुर विकासखंड के ग्रामीणों ने एक बार फिर सामुदायिक भवन,
चौपाल, सड़क निर्माण के लिए मांग को लेकर जनपद अध्यक्ष से गुहार लगाई है। जनपद अध्यक्ष से मुलाकात पश्चात यादव समाज के ग्रामीणों ने बड़े ही हर्ष के साथ कहा कि अबकी बार जनपद अध्यक्ष भैयालाल ईरपाचे ठोस कदम उठाते हुए निर्माण कार्य अवश्य कराएंगे हमे पूरा विश्वास है।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


