*खरगोन के नरगांव में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा ग्राम,नर गांव जिला खरगोन में 12 सितंबर शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 40 से अधिक मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ.विशाल पाटीदार ( जनरल फिजिशियन ) द्वारा इस मौसम में होने वाली स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का परामर्श किया गया। सभी मरीजों को मौसमी विकारों से बचने एवं सुरक्षित रहने की सलाह दी गई। सभी मरीजों का नि:शुल्क जनरल चेकअप एवं ब्लड प्रेशर की जाँच की गई। ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के संचालक श्री कबीर चौकसे के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में श्री मेहपाल मोरे ( सरपंच )श्री चोथल सिंह सोलंकी (सचिव ) श्री ममता बाई ( उपसरपंच ) एवम् ग्राम वासियों के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन संपन्न हुआ।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


