*कांग्रेस बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इब्राहिम पापा सेठ ने पद से इस्तीफ़ा दिया* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) विगत दिनों मध्यप्रदेश कांग्रेस बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद पर सलीम भाई कॉटन वाला की नियुक्ति कर उन्हें पार्टी द्वारा उपकृत किया गया था। इसी दौरान उनके द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है। नियुक्ति और स्वागत के दौरान एक बुरी खबर यह है कि प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त वरिष्ठ बुनकर कांग्रेस नेता हाजी मोहम्मद इब्राहिम पापा सेठ ने म.प्र.कांग्रेस बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से अपना लिखित इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम भाई कॉटन वाला को आज दिनांक 06/09/2025 को प्रस्तुत किया है। प्रदेश उपाध्यक्ष पद की ओर से प्रेषित किए गए त्यागपत्र में कहा गया है कि आप के द्वारा मुझे कांग्रेस बुनकर प्रकोष्ठ में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी से नवाज़ा गया है। इसके लिए मैं अंतर्मन से आपका तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभारी हूं। आगे उन्होंने यह लेख किया है कि मैं निवेदन करना चाहता हूं कि स्वास्थ्य कारणों से मैं उक्त पद की ज़िम्मेदारी को निभाने में असमर्थ हूं। अतः मैं अपना त्यागपत्र तत्काल प्रभाव से प्रस्तुत कर आग्रह करता हूं कि इसे स्वीकार करें । मैं और मेरा परिवार कांग्रेस के प्रति समर्पित रहे हैं। और कांग्रेस परिवार से ज़मीनी कार्यकर्ता के रूप में जुड़े रहेंगे और पार्टी का काम करेंगे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


