मुख्य गिद्ध संरक्षण जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
——————
दिनांक 06 सितम्बर 2025 प्रतापगढ़। मुख्य गिद्ध संरक्षण जागरूकता कार्यशाला का आयोजन प्रभागीय निदेश सामाजिक वानिकी जगदम्बिका प्रसाद के निर्देशानुसार सदर रेंज के द्वारा किया गया जिसमें विभाग के सदर रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेन्द्र वर्मा एवं विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। गिद्धों के संरक्षण के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुये टैक्सोनोमिश्ट रूपेन्द्र कुमार यादव द्वारा पी०पी०टी० के माध्यम से गिद्ध संरक्षण एवं जागरूकता के लिए जरूरी प्रयासों की चर्चा करते हुये बिमार मृत पशुओं के उचित निस्तारण एवं डाइक्लोफेनाक जैसी प्रतिबन्धित दवाओं के उपयोग से बचने पर बल दिया।
————————
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


