लोकेशन,,,, भीमपुर
रिपोर्टर। डॉ मुकेश बामने ( दैनिक बैतूल न्यूज भीमपुर)
एंकर
खबर भीमपुर से जहां आज भीमपुर चौकी प्रभारी दिलीप यादव का स्थानांतरण हो गया जिसको लेकर जयस संगठन चौकी स्टाफ और पत्रकार संगठन ने विदाई दी
स्लग
खबर भीमपुर से जहां आज चौकी प्रभारी दिलीप यादव को जयस संगठन चौकी स्टाफ और पत्रकार संगठन ने विदाई दी जनपद सदस्य पप्पू काकोदिया ने कहा कि श्री यादव के भीमपुर में रहते हुए पूरे छेत्र में अपराधियों पर शिंकजा कसा हुआ था किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर लगाम लगा हुआ रहा और सबसे बढ़कर उनका सहयोगी भावना और मिलनसार स्वभाव रहा हमेशा सहयोग की भावना से काम किया
पत्रकार डॉ मुकेश बामने ने कहा कि यादव जी ने छोटे से पुलिस बल के साथ भीमपुर के 30से 40किलोमीटर के एरिए में अपराध पर शिकंजा कसा हुआ था हमेशा किसी भी घटना पर तुरंत एक्शन लेकर काम किया ग्रामीणों में पुलिस की छबि को सहयोगी भाव बनाए रखने पर काम किया जो कबीले तारीफ है
स्थानांतरण विदाई मैं प्रमुख रूप से ठेकेदार नजर सिंह पंच सूरज जयस नेता मनीष सिंह स्टाफ से हेड साहब मुंशी जी सुरेश ठाकुर शिवम् बिशने, हर्ष बेले आदि उपस्थित रहे

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


