*”रंग-ए-सुखन” मुशायरे के लिए ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी*
( दैनिक बैतूल न्यूजबुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन, राज्य सभा सांसद एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्रात शायर इमरान प्रतापगढ़ी को कांग्रेस पार्टी ने बिहार जैसे राज्य मे होने वाले विधान सभा चुनावों मे स्क्रीनिंग कमेटी में महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी है, वहीं शेर ओ अदब से ताल्लुक रखने वाले अपने महबूब शायर को भारतीय अवाम ही नहीं, विदेशी सरज़मीन पर भी मुशायरों के मंच पर भी अपने इस बेबाक नुमाइंदे को देखना और सुनना चाहते हैं। लेकिन शाबाश भारतीय सपूत इमरान प्रतापगढ़ी के हौसले और हिम्मत को मैं सलाम करता हूँ कि इतनी चुनौती पूर्ण जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए कई महीनों की शब गुज़ारी के बावजूद लाखों के मजमे में बड़ी बेबाकी के साथ जहाँ आम जनता को मुखातिब होते हुए देखा जा रहा हैं तो वहीं भारत का ये मायानाज़ सपूत (इमरान) न सिर्फ अपने वतन ए अज़ीज़ के बल्कि बैरुन मुमालिक मे भी अपने बाज़ौक सामईन और फैन्स के दिलों पर राज करते हैं, उन्हें नाराज़ नहीं करना चाहते हैं। हाल ही मे झारखंड के एक मुशायरे मे उनके चाहने वालों ने इमरान प्रतापगढ़ी को बड़ी मोहब्बतों से सुना और खूब दाद ओ तहसीन और दुआओं से नवाज़ा और इमरान साहब का ये शेरी सफर जारी रहा और अब खबर मिली है के इमरान साहब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर मे अपने चाहने वालों से मुखातिब होने के लिए “” रंग ए सुखन “” मुशायरे में शिरकत के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे है।अल्लाह से दुआ है कि अल्लाह इमरान साहब को हमेशा इसी तरह इज़्ज़त व शौहरत से नवाज़े ।उक्त विचार अल्पसंख्यक कांग्रेस नेता डॉ. फरीद काज़ी ने व्यक्त किए ।*

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


