*प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन*
( दैनिक बैतूल न्यूज बुरहानपुर )
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर रतलाम में हुए कायराना हमले के विरोध में मंगल वार जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कांग्रेस ने मांग की कि जीतू पटवारी की सुरक्षा तत्काल बढ़ाई जाए।
कांग्रेसजनों ने कहा कि पटवारी जी ने प्रदेश में नशे के कारोबार का खुलासा कर भाजपा नेताओं के नाम सामने लाए हैं। एक तरफ प्रदेश सरकार नशा मुक्त मध्यप्रदेश की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ सरकार के ही मंत्री और उनके सहयोगी शराब और नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त हैं। इस हमले के पीछे शराब माफियाओं की गहरी साजिश प्रतीत होती है।
ज्ञापन कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकु टॉक, ग्रामीण जिलाध्यक्ष रविन्द्र महाजन, हमीद क़ाज़ी, ठाकुर सुरेंद्र सिंह,श्रीमती अनिता यादव, संजय चौकसे, सलीम कोटनवाला, राकेश खत्री, अधिवक्ता निखिल खंडेलवाल, एहफाज़ मुज्जु मीर, शाहिद बंदा, ज़हीर अब्बास मोमिन, हमीद उल्लाह खान डायमंड, डॉक्टर फरीद काज़ी, श्रीमती सरिता राजेश भगत, श्रीमती मीनाक्षी महाजन, डॉक्टर हुमेर क़ाज़ी, वसीम बक्स, शहज़ाद नूर, देवेश्वर ठाकुर, आशीष भगत, अरुण महाराज जोशी, शेख अफ़ज़ल, शेख आरिफ़, रफ़ीक़ मंसूरी, असलम खान सहित कांग्रेसजनों की बड़ी संख्या उपस्थित रही।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


