कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान जमीनी कांग्रेसी कार्यकर्ता भाई बहनों को मुख्य धारा में लाने के लिए हमारा संघर्ष निरंतर जारी है और जारी रहेगा अखिल भारतीय जमीनी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को आगे ला ओ मिशन का मैं संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतू दीवान मिशन के संपूर्ण देश भर के पदाधिकारी ओ की सहमति से उत्तर प्रदेश के मिशन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष भाई लक्ष्मण परमार जी राहुल पटेल जी अनार सिंह गुर्जर जी पांडू डाबर जी मुकेश गौतम जी मुनाफ जमादार जी बहन रानी राज जी जी विमला देवी जी मंजू सिकरवार जी आदिल खान जी श्रीराम राठौड़ जी गुमान सिंह मांडले जी बंसीलाल विश्वकर्मा जी पीतांबर राजपूत जी श्याम पटेल जी घनश्याम सेन जी सोनू नाविक जी राजेश पटेल जी मेहरबान सिंह चौहान जी प्रभु देवा जी कालू स्वामी जी सूरज बेरवा जी श्याम सिसोदिया जी महेंद्र पाटीदार जी राधे श्याम कटारिया जी महेश चौहान जी अनुराग सिंह ठाकुर जी मनोज जैन जी बसंत चौरसिया जी मुन्ना लाल खराडी जी किशोर शर्मा जी बृजेश बेलवंशी जी दिनेश रेल बंसी जी मोहम्मद निसार जी श्रवण वर्मा जी ओम प्रकाश सिकरवार जी सुनील मार्स को ले वहीद मंसूरी जी देवकरण मालवीय जी ला लू दर्शिमा जी कमल किशोर केवट जी तुलसीराम मांझी जी मोहम्मद आरिफ खान जी भाई महबूब मेव जी शान भाई रंगरेज जी की सहमति से मध्य प्रदेश के सीधी जिले के धुरंधर जांबाज कांग्रेस पार्टी के लिए मर मिटने वाले युवा जमीनी कार्यकर्ता भाई प्रद्युम्न मिश्रा जी को अखिल भारतीय जमीनी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को आगे ला ओमिशन की ओर से मध्य प्रदेश के सीधी जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त करता हूं भाई प्रद्युम्न मिश्रा जी को बहुत-बहुत बधाई

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


