Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान जमीनी कांग्रेसी कार्यकर्ता भाई बहनों को मुख्य धारा में लाने के लिए हमारा संघर्ष निरंतर जारी है

  • Home
  • उत्तर प्रदेश
  • कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान जमीनी कांग्रेसी कार्यकर्ता भाई बहनों को मुख्य धारा में लाने के लिए हमारा संघर्ष निरंतर जारी है
उत्तर प्रदेश
Spread the love

कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान जमीनी कांग्रेसी कार्यकर्ता भाई बहनों को मुख्य धारा में लाने के लिए हमारा संघर्ष निरंतर जारी है और जारी रहेगा अखिल भारतीय जमीनी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को आगे ला ओ मिशन का मैं संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतू दीवान मिशन के संपूर्ण देश भर के पदाधिकारी ओ की सहमति से उत्तर प्रदेश के मिशन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष भाई लक्ष्मण परमार जी राहुल पटेल जी अनार सिंह गुर्जर जी पांडू डाबर जी मुकेश गौतम जी मुनाफ जमादार जी बहन रानी राज जी जी विमला देवी जी मंजू सिकरवार जी आदिल खान जी श्रीराम राठौड़ जी गुमान सिंह मांडले जी बंसीलाल विश्वकर्मा जी पीतांबर राजपूत जी श्याम पटेल जी घनश्याम सेन जी सोनू नाविक जी राजेश पटेल जी मेहरबान सिंह चौहान जी प्रभु देवा जी कालू स्वामी जी सूरज बेरवा जी श्याम सिसोदिया जी महेंद्र पाटीदार जी राधे श्याम कटारिया जी महेश चौहान जी अनुराग सिंह ठाकुर जी मनोज जैन जी बसंत चौरसिया जी मुन्ना लाल खराडी जी किशोर शर्मा जी बृजेश बेलवंशी जी दिनेश रेल बंसी जी मोहम्मद निसार जी श्रवण वर्मा जी ओम प्रकाश सिकरवार जी सुनील मार्स को ले वहीद मंसूरी जी देवकरण मालवीय जी ला लू दर्शिमा जी कमल किशोर केवट जी तुलसीराम मांझी जी मोहम्मद आरिफ खान जी भाई महबूब मेव जी शान भाई रंगरेज जी की सहमति से मध्य प्रदेश के सीधी जिले के धुरंधर जांबाज कांग्रेस पार्टी के लिए मर मिटने वाले युवा जमीनी कार्यकर्ता भाई प्रद्युम्न मिश्रा जी को अखिल भारतीय जमीनी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को आगे ला ओमिशन की ओर से मध्य प्रदेश के सीधी जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त करता हूं भाई प्रद्युम्न मिश्रा जी को बहुत-बहुत बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *