*बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस ने प्रधानमंत्री के साप्ताहिक कार्यक्रम मन की बात का श्रवण किया* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर विधानसभा के डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के बूथ क्रमांक 223 एवं 224 स्थित सी.के. ग्रीन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साप्ताहिक रविवारीय कार्यक्रम “मन की बात“ के 123वें संस्करण कार्यक्रम को जिला पदाधिकरियों, कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों के साथ सुनी।
प्रधानमंत्री जी के विचारों ने राष्ट्रहित, जनकल्याण, सांस्कृतिक पुनर्जागरण, नवाचार तथा आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने हेतु हो रहे सामूहिक प्रयासों को नवीन ऊर्जा प्रदान की।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, श्री बलराज ना नावानी, मंडल अध्यक्ष श्री रवि काकडे, श्री संभाजीराव सगरे, श्री रुद्रेश्वर एंडोले, श्री गौरव शिवहरे सहित भाजपा परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


