*करनाल (हरियाणा) में होगा अखिल भारतीय महापौर परिषद का महा सम्मेलन, देशभर से महापौर होंगे शामिल – राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती माधुरी अतुल पटेल*
( दैनिक बैतूल न्यूज बुरहानपुर)
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) अखिल भारतीय महापौर परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बुरहानपुर की महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल आज हरियाणा राज्य के करनाल नगर में आयोजित परिषद की 53वीं वार्षिक साधारण सभा में अध्यक्षता करने हेतु रवाना हुईं। श्रीमती पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मेलन का उद्घाटन सत्र 02 सितम्बर को भारत सरकार के केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री मनोहर लाल खट्टर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। इसी दिन शाम को समापन सत्र हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय श्री नायब सिंह सैनी के मुख्य आतिथ्य में तथा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं राज्य के नगरीय विकास मंत्री के आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा| इस अवसर पर परिषद की वार्षिक साधारण सभा में पूरे देश से बड़ी संख्या में महापौर सम्मिलित होंगे। सम्मेलन में चुनौतीपूर्ण नगरीय विकास, आधुनिक शहरी ढांचा, नागरिक सेवाओं को और अधिक जनोन्मुख बनाने जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन में मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री एवं परिषद के स्थायी संगठन मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता तथा पूर्व महापौर एवं परिषद की कार्यसमिति के स्थायी सदस्य पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल भी शामिल होंगे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


