Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

STF भोपाल केस में वांटेड फरार चल रहे आरोपियो को खकनार पुलिस में किया गिरफ्तार*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • STF भोपाल केस में वांटेड फरार चल रहे आरोपियो को खकनार पुलिस में किया गिरफ्तार*
बुरहानपुर
Spread the love

*STF भोपाल केस में वांटेड फरार चल रहे आरोपियो को खकनार पुलिस में किया गिरफ्तार*

( दैनिक बैतूल न्यूज बुरहानपुर)

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री आशुतोष बागरी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस को अवैध हथियार तस्कर के मामले में फ़रार चले रहे आरोपियो को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है ।

 

दिनांक 30/08/2025 को थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक जाधव को मुखबिर द्वारा सुचना मिली कि शेरसिंग पिता धरमसिंग सिकलीगर व सरताज पिता धरमसिंग सिकलीगर दोनो निवासी ग्राम पाचौरी के थाना STF भोपाल म.प्र. के अप. क्र. 47/22 धारा 25(1), 25(1)(a), 25(1-B)(a),25(7)iii,25(8) आर्म्स एक्ट के अपराध मे ईनामी फरारी बदमाश है, जो डोईफोडिया तरफ से खकनार आने वाले है । मुखबिर की सुचना से थाना प्रभारी व्दारा टीम गठित कर मय फोर्स के डोईफोडिया पहुंचे, वहां पर नाकाबंदी करते, उसी समय दो व्यक्ति सिकलीगर समाज के आते दिखे । जिन्हे रोककर नाम पता पुछते अपना नाम शेरसिंग पिता धरमसिंग सिकलीगर उम्र 23 वर्ष व सरताज पिता धरमसिंग सिकलीगर उम्र 27 साल दोनो निवासी ग्राम पाचौरी का होना बताया, जिन्हे थाना STF भोपाल म.प्र. के आर्म्स एक्ट के प्रकरण मे फरार होने के बारे मे बताया गया, तभी दोनो उत्तेजित होकर भागने का प्रयास करने लगे तथा दोनो आरोपी पुलिस कर्मचारियो के साथ अश्लील गालियां झुमा झटकी करने लगे। कुछ देर बाद विरेन्द्र पिता रीछपालसिंग सिकलीगर व समशेरसिंग पिता धरमसिंग सिकलीगर एवं गुरुचरण पिता रिछपालसिंह सिकलीगर तीनो निवासी ग्राम पाचौरी के आये और उन्होंने पुलिस के शासकीय वाहन का रास्ता रोककर चाबी छिन कर पुलिस को अश्लील गालिया देकर झुमा झटकी करते हुए मारपीट करने लगे। आरोपी शेरसिंग व सरताज दोनो पुलिस कर्मचारियो को झुठा फंसाने की धमकिया देने लगे । आरोपी विरेन्द्र पिता रीछपालसिंग व समशेरसिंग पिता धरमसिंग एवं गुरुचरण पिता रिछपालसिंह वहां से भाग गये । मारपीट में थाना प्रभारी खकनार को दोनो हाथो पर एवं आरक्षक आयुष को दाहने हाथ पर चोट आयी एवं आरक्षक सुनिल को दाहिने पैर मे चोट आयी एवं उसकी वर्दी भी फाड़ दी गई । वापसी पर आरोपियो के विरूद्ध थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 413/2025 धारा 296, 115(2), 132, 121(1), 126(2), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अन्य आरोपियो की तलाश की जाकर गिरफ्तारी की जावेगी ।

 

*दोनो आरोपियो के विरूद्ध पंजीबद्ध प्रकरण*

 

*सरताज पिता धरमसिंग जाति सिकलीगर निवासी पांचौरी*

क्र. अप.क्रं. धारा थाना/जिला

 

01.287/2020 25(1)(a), 25(1)(b) आर्म्स एक्ट खकनार, बुरहानपुर

 

02. 884/2023 25(1)(a), 25(1)(b) आर्म्स एक्ट खकनार, बुरहानपुर

 

03 .117/2019 25(1) आर्म्स एक्ट छैगांव माखन , खंडवा

 

04.47/2022 25(6),25(7),25(8) आर्म्स एक्ट थाना एसटीएफ भोपाल

 

05.375/2025 25 (1-B)(a) आर्म्स एक्ट थाना रूद्रपुर जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड)

 

*शेरसिंह पिता धरमसिंह सिकलीकर निवासी पाचौरी*

 

01.09/2023 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट खकनार, बुरहानपुर

 

02. 623/2021 353,147,506 भादवि खकनार, बुरहानपुर

 

03. 88/2019 25(1)ए आर्म्स एक्ट भगवानपुरा, खरगोन

 

04.309/2021 3,25 आर्म्स एक्ट निम्बाहेडा सदर, चित्तोडगड राजस्थान

 

05.47/2022 25(6),25(7),25(8) आर्म्स एक्ट थाना एसटीएफ भोपाल

 

*महत्वपूर्ण भूमिका*

 

निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि. रामेश्वर बकोरिया, उनि बी.एल. मंडलोई, उनि. किरण ठाकुर, सउनि. मनीष कुमार, सउनि. तारक अली, प्रआर. अजय अजनारे, सतीश सुर्यवंशी, जितेन्द्र पाल, शिवनारायण पाल, आरक्षक जितेन्द्र, विजेन्द्र, आयुष, सुनिल की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *