Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

कारवान-ए-इल्म, मुस्लिम वूमेंस एकेडमी की जानिब से मिलाद फेस्टिवल का शानदार आयोजन*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • कारवान-ए-इल्म, मुस्लिम वूमेंस एकेडमी की जानिब से मिलाद फेस्टिवल का शानदार आयोजन*
बुरहानपुर
Spread the love

*कारवान-ए-इल्म, मुस्लिम वूमेंस एकेडमी की जानिब से मिलाद फेस्टिवल का शानदार आयोजन*

( दैनिक बैतूल न्यूज बुरहानपुर)

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) दुनियाभर के तमाम आशिक़ान-ए-रसूल SAW अपने महबूब, हमारे आक़ा, सरवर-ए-कायनात, ताजदार-ए-मदीना, रहमतुल-लिल-आलमीन हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा अहमद मुस्तफ़ा ﷺ के 1500 साल के जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी ﷺ के पुरबहार मौक़े पर अपने-अपने अंदाज़ में इश्क़ व मोहब्बत का इज़हार कर रहे हैं।

 

इसी कड़ी में, भारत की माया नाज़ स्पिरिचुअल शख्सियत, बशीरी गुलशन के चश्म-ए-चिराग़, नबीरा-ए-शैख़-उल-कबीर हज़रत अल्लामा मौलाना अलहाज सैयद मोहम्मद फ़ारूक़ मियाँ चिश्ती मिसबाही क़िब्ला की सरपरस्ती और निगरानी में चलने वाली तंजीम कारवान-ए-इल्म मुस्लिम वूमेंस एकेडमी की तरफ़ से 31 अगस्त, रविवार को मोमिन जमाअत खाना, अंसार नगर में एक दिवसीय मिलाद फेस्टिवल का शानदार आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया।

 

इसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और इस्लामी शहज़ादियों ने नातख़्वानी, बेतबाज़ी, निबंध लेखन के अलावा सलाद डेकोरेशन, मेहंदी और पेंटिंग में भी बड़े उत्साह से भाग लेकर अपनी फ़नकारी का प्रदर्शित किया।

 

कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रमाणपत्र और इनामों से नवाज़ा गया। वहीं समयाभाव के कारण नातिया प्रतियोगिता के प्रमाणपत्र 2 सितंबर, मंगलवार को मदरसा फ़ारूक़िया मोमिनपुरा बुरहानपुर में दिए जाएंगे।

 

फेस्टिवल में प्रतिभागी छात्राओं के अलावा अन्य महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और इस्लामी शहज़ादियों की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए इस आयोजन का आनंद उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *