*कारवान-ए-इल्म, मुस्लिम वूमेंस एकेडमी की जानिब से मिलाद फेस्टिवल का शानदार आयोजन*
( दैनिक बैतूल न्यूज बुरहानपुर)
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) दुनियाभर के तमाम आशिक़ान-ए-रसूल SAW अपने महबूब, हमारे आक़ा, सरवर-ए-कायनात, ताजदार-ए-मदीना, रहमतुल-लिल-आलमीन हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा अहमद मुस्तफ़ा ﷺ के 1500 साल के जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी ﷺ के पुरबहार मौक़े पर अपने-अपने अंदाज़ में इश्क़ व मोहब्बत का इज़हार कर रहे हैं।
इसी कड़ी में, भारत की माया नाज़ स्पिरिचुअल शख्सियत, बशीरी गुलशन के चश्म-ए-चिराग़, नबीरा-ए-शैख़-उल-कबीर हज़रत अल्लामा मौलाना अलहाज सैयद मोहम्मद फ़ारूक़ मियाँ चिश्ती मिसबाही क़िब्ला की सरपरस्ती और निगरानी में चलने वाली तंजीम कारवान-ए-इल्म मुस्लिम वूमेंस एकेडमी की तरफ़ से 31 अगस्त, रविवार को मोमिन जमाअत खाना, अंसार नगर में एक दिवसीय मिलाद फेस्टिवल का शानदार आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया।
इसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और इस्लामी शहज़ादियों ने नातख़्वानी, बेतबाज़ी, निबंध लेखन के अलावा सलाद डेकोरेशन, मेहंदी और पेंटिंग में भी बड़े उत्साह से भाग लेकर अपनी फ़नकारी का प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रमाणपत्र और इनामों से नवाज़ा गया। वहीं समयाभाव के कारण नातिया प्रतियोगिता के प्रमाणपत्र 2 सितंबर, मंगलवार को मदरसा फ़ारूक़िया मोमिनपुरा बुरहानपुर में दिए जाएंगे।
फेस्टिवल में प्रतिभागी छात्राओं के अलावा अन्य महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और इस्लामी शहज़ादियों की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए इस आयोजन का आनंद उठाया।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


