Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

“चिखल्दा शिक्षक की लापरवाही, सप्ताह में सिर्फ दो दिन शाला में उपस्थिति, जाकीर भारतीय” 

  • Home
  • बैतूल
  • “चिखल्दा शिक्षक की लापरवाही, सप्ताह में सिर्फ दो दिन शाला में उपस्थिति, जाकीर भारतीय” 
बैतूल
Spread the love

“चिखल्दा शिक्षक की लापरवाही, सप्ताह में सिर्फ दो दिन शाला में उपस्थिति, जाकीर भारतीय”

( दैनिक बैतूल न्यूज)

“प्राथमिक शाला चिखल्दा में दिनचर्या का हिस्सा बना चुका शिक्षक अनुपस्थित रहने का, ग्रामीण त्रस्त”

 

 

“भीमपुर:” जन शिक्षा केंद्र भीमपुर अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला चिखल्दा में शिक्षक की अनुपस्थित होने के कारण बच्चों का भविष्य अंधकार मय दिखाई देने लगा है।

चुके प्राथमिक शाला में शिक्षक की अनुपस्थिति दैनिक दिनचर्या को भंग करती है, और शिक्षण की गुणवत्ता को घटाती है, जिस कारण छात्रों को सीखने के समय में भारी मात्रा में कमी आ रही है। जो कि सामाजिक-

भावनात्मक विकास बाधित हो गया है। वही शिक्षक के अनुपस्थिति की बात करें तों शिक्षक का यह प्रति सप्ताह 2दिन तों माह में ईमानदारी से 1 सप्ताह बीआरसीसी भीमपुर की नौकरी बजाते हैं, और वेतन पूरे माह की इससे अच्छी और कौन सी नौकरी मिल सकती है, बिना किसी परेशानी के, किंतु प्रतीत होता है शिक्षक को ज्ञात नहीं की बच्चों के भविष्य का क्या होंगा। जिसके लिए प्रबंधन स्थानापन्न शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए, वही प्रधानाध्यापक द्वारा अनुपस्थिति की निगरानी कर, स्पष्ट अनुपस्थिति दिशानिर्देश और शिक्षकों को भागीदारी से समाधान खोजना महत्वपूर्ण है, जो कि अब तक ऐसा प्रबंधन देखा नहीं गया। वही अतिथि शिक्षक का कहना है कि शिक्षक आज अनुपस्थित है, आज स्कूल नहीं आ पाएंगे। बच्चों का कहना है कि शिक्षक “सर” सिर्फ सप्ताह में दो से तीन दिन ही आते हैं, बाकी दिनो शिक्षक की अनुपस्थित प्रति सप्ताह रहती हैं। शिक्षक की लापरवाही के कारण ग्रामीण क्षेत्र मैं पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य शिक्षक की लापरवाही के चलते खराब हो रहा है। जिसमें बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर धकेला जा रहा एवं बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। शिक्षा जैसे पवित्र कार्य के लिए यदि शिक्षक ही अनुपस्थित रहेंगे तो बच्चों को शिक्षा कैसे प्राप्त होगी। चुकी बच्चों के भविष्य का निर्माण शिक्षक ही करते हैं, किंतु शिक्षक ही नदारत रहेंगे तो बच्चों का भविष्य कैसे उज्जवल होगा। प्राथमिक शाला चिखल्दा में बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा, यह शिक्षक की बड़ी लापरवाही सामने दिखाई दे रही है। शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठता है, कि प्राथमिक शाला चिखल्दा के शिक्षक ही लापरवाही कार्य करते रहेंगे। चुकी शिक्षा विभाग में बैठे आका मौन धारण किए हुए प्रतीत होता है। चुकी शाला में शिक्षक की अनुपस्थिति का प्रभाव बहुत ही रहस्य मय ढंग से छात्रों पर पड़ता है जो कि दिखाई नहीं देता। किंतु परिणाम भयंकर निकल कर सामने आते है। चुकी बच्चों के सीखने के समय में कमी शिक्षक की अनुपस्थिति से छात्रों का महत्वपूर्ण शिक्षण का समय कम हो जाता है। जिससे सीखने में अंतराल पैदा होता है जो समय के साथ घटता और गुणवत्ता में भारी मात्रा में गिरावट आती हैं। कुछेक शालाओ में शिक्षक की अनुपस्थित शिक्षकों को अक्सर अयोग्य या घटिया स्थानापन्न शिक्षकों से बदल दिया जाता है। जिससे शिक्षण की गुणवत्ता और छात्र परिणामों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। सामाजिक और भावनात्मक विकास में बाधा छात्रों की अपनी उपस्थिति से छात्रों के सामाजिक और भावनात्मक विकास में बाधा आ रही हैं, और सकती है। जिस कारण बच्चों में झगड़े, असहिष्णुता और विघटनकारी व्यवहार बढ़ रहा है।

 

“इनका कहना है”

 

आप के माध्यम से प्राथमिक शाला चिखल्दा के शिक्षक की गतिविधि से अवगत कराया, मैं जल्दी ही जांच कर कार्रवाई करूंगा। हमें खुशी हैं कि मीडिया शालाओं की वास्तु स्थिती से अवगत करा कर हमें सहयोग प्रदान करते हैं। बीआरसीसी ने आगे कहा ऐसे लापरवाही कर्ता शिक्षक पर अति शीघ्र कार्रवाई करेंगे।

 

“तुलसीराम यादव बीआरसीसी भीमपुर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *