
*ब्रेकिंग अपडेट प्रतापगढ़*( दैनिक बैतूल न्यूज)
*प्रतापगढ़ पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने के समग्र विकास हेतु रूपये 570 करोड़ की लागत से 186 परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण/शिलान्यास*,
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री माननीय दया शंकर सिंह, निवर्तमान सांसद कौशाम्बी माननीय विनोद सोनकर जी, निवर्तमान सांसद प्रतापगढ़ माननीय संगम लाल गुप्ता जी सहित प्रतापगढ़ के समस्त नेतागण मौजूद रहे।
*प्रतापगढ़ में ऐतिहासिक एवं पौराणिक गतिविधियों के लिये पूरी दुनिया में जाना जाता है-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*,
*8 वर्षो में प्रदेश के 6 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*,
*डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश से खत्म किया माफियाराज-मुख्यमंत्री*
*वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट और वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज का अनुपम उदाहरण है प्रतापगढ़-मुख्यमंत्री*
*मुख्यमंत्री जी ने माँ बेल्हा देवी धाम का किया दर्शन पूजन व जनपद व प्रदेशवासियों के सुख, स्वास्थ्य व समृद्धि की मंगल कामना की*,
*मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी, डेमो चेक, स्वीकृति पत्र व लैपटाप का किया वितरण*
*मुख्यमंत्री ने कुल 570 करोड़ की लागत की कुल 186 परियोजनाओं का बटन दबाकर कर लोकार्पण/शिलान्यास किया जिनमें 264 करोड़ की लागत से 116 परियोजनाओं में*
*क्रमशः प्रमुख परियोजनाओं में पूरे ईश्वरनाथ-गड़ई चकदेइया मार्ग पर सई नदी के करौंदीघाट पर सेतु, पहुॅच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य*
, *लालगंज-मंझननपुर मार्ग के किमी0 41.650 से 51.360 तक (लम्बाई 9.710 किमी0) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, प्रतापगढ़ पुलिस लाइन्स में ट्रांजिट हास्टल*
, *चलाकपुर में समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय, ग्रामसभा सण्ड़वा-चन्द्रिका पूरबगांव में डिग्री कालेज, मंगरौरा के ग्राम सरसीखाम में खेल अवस्थापना सुविधायें का*
*लोकार्पण तथा रूपये 306 करोड़ की लागत से 70 परियोजनाओं में क्रमशः प्रमुख परियोजनाओं में मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय, नगर पंचायत अन्तू में अग्निशमन केन्द्र के*
*आवासीय एवं अनावसीय भवन, सण्ड़वा चन्द्रिका मन्दिर एवं युधिष्ठिर संवाद का स्थल का पर्यटन विकास, उड़ैयाडीह-पृथ्वीगंज मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण*
, *फतनपुर-बीरापुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, सगरा रजबहा-कादर-बीरबाबा से बाबूगंज वाया दूबे का पुरवा, शीतलमऊ, लालपुर मठहा, इटैली, पूरेनौती, मादीपुर-भदरीकला मार्ग का*
*चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, हनुमानगढ़ी-भैसना-शहबरी, लेबुड़ा, चिचहरा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, लालगंज-मंझनपुर-मऊ मार्ग (लम्बाई 25.900 किमी0) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण*
, *राकी-मुस्तफाबाद-नरवल होते हुये रहाटीकर-रेहुआ, लालगंज मार्ग पार करते हुये चाहिन*
, *सिरौंधा-आमीशंकरपुर, नेवली का पुरवा, रेहुआ-लालगंज तक का मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, लालगंज-मंझनपुर-मऊ मार्ग के*
*चैनेज-34 से 40 तक दो लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, बढ़नी-बलीपुर-बाबूगंज का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण*
, *लालगोपालगंज से पीथीपुर वाया रेलवे स्टेशन, बेधनगोपालपुर, गांधी चौराहा, भैंसा चौराहा का मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास किया गया*
*मुख्यमंत्री ने आज अपने एकदिवसीय भ्रमण के दौरान जनपद प्रतापगढ़ पहुॅचे जहां पर उन्होने सबसे पहले* *
*माँ बेल्हा देवी धाम पहुॅचकर दर्शन पूजन किया एवं प्रतापगढ़ व प्रदेशवासियों के सुख, स्वास्थ्य एवं समृद्धि की मंगल कामना की। इसी दौरान मुख्यमंत्री जी ने माँ बेल्हा देवी धाम घाट के सौन्दर्यीकरण का*
*अवलोकन किया। इसके उपरान्त राजकीय इण्टर कालेज ग्राउण्ड में आयोजित जनसभा में पहुॅचकर विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया तथा विभिन्न*
*योजनाओं के लाभार्थियों क्रमशः प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 1-1 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका*
*मिशन के अन्तर्गत संचालित 03 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को रिवाल्विंग फण्ड रूपये 3823.80 लाख का प्रतीकात्मक चेक, प्रधानमंत्री जन*
*आरोग्य योजना के अन्तर्गत 02 लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) के अन्तर्गत अनाथ 05 बच्चों को लैपटाप, समाज कल्याण*
*विभाग के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत 02 लाभार्थियों को 30-30 हजार रूपये का प्रतीकात्मक चेक, कृषि*
*विभाग में संचालित कस्टम हायरिंग योजना के तहत 02 लाभार्थियों को टै्रक्टर की चाभी, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत 02 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक*
*चाभी, एक जनपद-एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत 02 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के 02 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना*
*के 02 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया*।
*मुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनपद प्रतापगढ़ अपनी ऐतिहासिक एवं पौराणिक गतिविधियों के लिये पूरी दुनिया में*
*जाना जाता है। यहां के अन्नदाता किसानों ने प्रतापगढ़ को एक नई पहचान दी, यहां पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने संघर्ष से देश की स्वाधीनता में योगदान दिया और*
*अन्नदाता किसानों ने यहां पर आंवले की खेती को एक नई पहचान देकर लोगों की आरोग्यता को आगे बढ़ाने का काम किया है। एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत चयनित आंवला से बने विभिन्न उत्पाद*
*पूरे देश व दुनिया में प्रसिद्ध है। प्रतापगढ़ के विकास में यहां की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये डा0 सोनेलाल पटेल के नाम से*
*मेडिकल कालेज का निर्माण कराया गया है। प्रतापगढ़ में कनेक्टिविटी को लेकर देश का सबसे लम्बा गंगा एक्सप्रेसवे करीब 40 से 42 किमी0*
*भूभाग कोअपने साथ लेकर यहां के विकास को आगे बढ़ाने में प्रतिबद्ध दिखाई देता है और अयोध्या से प्रयागराज के बीच सिक्स लेन का*
*हाइवे बन रहा है वहां प्रतापगढ़ के विकास में मील का पत्थर सावित होगा। जब सरकार का विजन साफ है तब विकास में कोई भी चीज रोड़ा नही बन सकती, पर्यटन विकास*
*योजना के अन्तर्गत माँ बेल्हा देवी धाम का विकास कराया गया है। प्रतापगढ़ में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किये गये है*
*मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने एक जनपद एक माफिया देने का कार्य किया था वह माफिया प्रदेश की जनता को लूटता था और उन पर अत्याचार करता था*,
*विकास की योजनाओं में ढकैती डालता था, गरीबों के हकों को छीनता था, उद्यमियों और व्यापारियों को खतरा पैदा करते थे लेकिन जब से डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में*
*माफियाओं व गुण्डों को समाप्त करने का कार्य किया गया है। उन्होने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद तथा एक जनपद-एक मेडिकल कालेज देने का कार्य किया गया है जिसका*
*प्रतापगढ़ एक अनुपम उदाहरण है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रतापगढ़ के लोग कहीं बाहर जाते है तो उनकी पहचान अमृत फल*
*आंवले से होती है। लोकल फॉर वोकल से हमारे देश का पैसा हमारे देश के लोगों के पास जायेगा जिससे हमारा देश समृद्ध होगा और लोगो को रोजगार मिलेगा। उन्होने कहा कि जब से डबल इंजन की सरकार आयी है*
*देश में सभी त्योहार शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होते है चाहे वह नवरात्रि, दुर्गापूजा, गणेश चतुर्थी, दीपावली हो सभी त्योहार शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होते है। प्रदेश की कानून व्यवस्था*
*मजबूत है, प्रदेश को माफियामुक्त, दंगामुक्त बनाने का कार्य किया गया है। मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट कहा कि यदि किसी ने बेटियों और व्यापारियों*
*पर हाथ डाला तो उसके लिये अगले चौराहे पर यमराज उसका इन्तजार कर रहा होगा, किसी भी हालत में ऐसे लोगो को बख्शा नही जायेगा। हर बेटी की सुरक्षा, संरक्षण और उसे आगे*
*बढ़ाने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अभी हाल ही में सम्पन्न हुई उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में प्रदेश की बेटियों को प्राथमिकता दी गयी है*
, *60200 से अधिक पुलिस भर्ती में 12 हजार से अधिक बेटियों का चयन हुआ है, प्रतापगढ़ की बेटियॉ भी इसमें शामिल है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अन्तर्गत निष्पक्ष एवं*
*पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत बाल विकास विभाग में चयनित 2425 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया है, यह बेटियों को सशक्त व उन्हें स्वावलम्बी बनाने की दिशा में, उनकी*
*सुरक्षा का बेहतर माहौल बनाने के लिये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना शुरू की गयी है। इसके साथ ही बेटियों को स्वावलम्बी बनाने के लिये अनेक योजनायें संचालित की गयी है। निराश्रित महिलाओं के लिये पेंशन*,
*वृद्धजनों के लिये पेंशन, सभी योजनाओं को बिना भेदभाव के आगे बढ़ाने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र* *
*मोदी जी के नेतृत्व में देश में जो परिवर्तन आया है वह परिवर्तन शासन की योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक गांव के प्रत्येक गरीब को, प्रत्येक नौजवान को उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा* *है, इन्हीं योजनाओं का परिणाम है कि आज सन्तुष्टिकरण का लेवल बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अब बिना किसी भेदभाव के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल* *रहा है, 8 वर्षो में प्रदेश के 6 करोड़*
*से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया है। आज हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द्र जी की जयन्ती है, माननीय प्रधानमंत्री जी ने मेजर ध्यानचन्द्र जी के नाम से खेल जगत के सबसे बड़े पुरस्कार मेजर ध्यान* *चन्द्र खेल रत्न पुरस्कार घोषित किया गया है, इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार मेजर ध्यान चन्द्र जी के नाम पर मेरठ में एक खेल विश्व विद्यालय का निर्माण करवा रही है, इसी के साथ ही खेल और खेल कूद की* *गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिये हर मण्डल में एक स्पोर्टस कालेज का निर्माण कराया जायेगा। प्रतापगढ़ में भी स्टेडियम निर्माण के लिये जमीन उपलब्ध कराने के लिये प्रस्ताव प्राप्त हुआ है सरकार इस पर बहुत शीघ्र कार्य करके खेल और खेल की* *गतिविधियों को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने तय किया है कि प्रदेश के सभी जनपदों के मुख्यालाओं की नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा*।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


