Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

श्रॉफ परिवार पर एक महीने में आई दूसरी प्राकृतिक आपदा, प्रसिद्ध सराफा व्यवसाई रमेश भाई श्रॉफ (मोठा भाई) का

  • Home
  • बैतूल
  • श्रॉफ परिवार पर एक महीने में आई दूसरी प्राकृतिक आपदा, प्रसिद्ध सराफा व्यवसाई रमेश भाई श्रॉफ (मोठा भाई) का
बैतूल
Spread the love

*श्रॉफ परिवार पर एक महीने में आई दूसरी प्राकृतिक आपदा, प्रसिद्ध सराफा व्यवसाई रमेश भाई श्रॉफ (मोठा भाई) का दुखद निधन* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर में राजपुरा स्थित बड़े श्रॉफ के नाम से प्रसिद्ध पुराने सराफ़ा व्यवसाई फर्म गोविंददास सराफ ज्वेलर्स परिवार पर एक महीने में दूसरी प्राकृतिक आपदा आई है। वैसे तो हर मानव के लिए मृत्यु अटल सत्य है। एक माह के भीतर स्वर्गीय अधिवक्ता नारायण दास श्रॉफ परिवार के सबसे छोटे बेटे मुकेश श्रॉफ को ईश्वर ने अपने पास बुलाया था, एक महीने के भीतर स्वर्गीय अधिवक्ता नारायण दास श्रॉफ के बड़े बेटे रमेश भाई श्रॉफ (मोठा भाई) (77 वर्ष) को अपने पास बुला लिया है। इस प्रकार एक माह में इस परिवार पर दूसरा बड़ा संकट आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें परामर्श के लिए हायर सेंटर इंदौर भेजा गया था। इसी दौरान तबीयत बिगड़ने से उनका इंदौर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उन की अंतिम यात्रा उनके पैतृक निवास राम बाड़ी राजपुरा से 21 अगस्त 2025 सुबह 9:30 बजे प्रारंभ हुई तथा अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज एवं सनातन परंपरा अनुसार सतियारा घाट स्थित हरिश्चंद्र राजे शमशान घाट पर किया गया।उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा कपिल श्रॉफ और दो बेटियों में प्रिया और प्रीति सहित पूरा संयुक्त परिवार शामिल है। बेटे और बेटियों की शादी हो चुकी है। स्वर्गीय रमेश भाई श्रॉफ ( मोठा भाई) ने अपनी फर्म गोविंददास श्रॉफ ज्वेलर्स को बुलंदियों,ऊंचाइयों और सफ़लता के शिखर पर पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्हें व्यवसायिक दक्षता और कुशलता प्राप्त थी। स्वर्गीय रमेश भाई श्रॉफ ( मोठा भाई) के कारण शहर में और शहर के बाहर इस फर्म का काफी नाम और जान पहचान और ख्याति थी। आप इस फर्म के मैनेजिंग डायरेक्टर थे। स्वर्गीय नारायण दास श्रॉफ अधिवक्ता के अब 05 पुत्रों में अधिवक्ता अशोक श्रॉफ,, राजेंद्र श्रॉफ,,समाजसेवी मंगल श्रॉफ, उपेंद्र श्रॉफ और प्रदीप श्रॉफ हैं। स्वर्गीय रमेश भाई श्रॉफ के निधन पर शहर के राजनैतिक,सामाजिक, धार्मिक गणमान्यजनों, जनप्रतिनिधियों और समाज के स्वजाति बंधु सहित पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है। श्रॉफ परिवार शहर के सामाजिक और धार्मिक विकास में सदा अग्रणी रहा है श्रॉफ परिवार का नगर के धार्मिक स्थलों के संरक्षण और संवर्धन में भी बड़ा योगदान रहा है। दुख की इस घड़ी में समाचार पत्र परिवार स्वर्गीय नारायण दास श्रॉफ अधिवक्ता के परिवार में बराबर का सहभागी है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह स्वर्गीय रमेश भाई श्रॉफ ( मोठा भाई) को अपने श्री चरणों में उच्च से उच्च स्थान प्रदान करें। उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। घर परिवार और समाज को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *