*. नेता शकील खान ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सचिव जया चौहान ने खंडवा शहर में लोजपा महिला कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की और लोजपा (आर)से जुड़ने के लिए महिलाओं को जागरूक किया। मोहतरमा जया चौहान ने कहा हम महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। हमारी लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी) हमेशा आपके साथ खड़ी है।हम खंडवा ज़िले के जनहित के मुद्दे उठायेंगे।जया चौहान ने
महिलाओं से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें हर प्रकार से सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही। जया चौहान ने बताया कि कुछ ऐसा महिलाओं को घर बेठे काम मिले, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मज़बूत बने। लोजपा आर की राष्ट्रीय सचिव जया चौहान ने महिला कार्यकर्ताओं से कहा जब भी मेरी जरूरत हो, मैं आपके काम के लिए तैयार हूं।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


