Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

*मध्य प्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग की “मां तुझे प्रणाम योजना” अंतर्गत बुरहानपुर जिले की 07 युवतियों का चयन*

  • Home
  • बरहानपुर
  • *मध्य प्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग की “मां तुझे प्रणाम योजना” अंतर्गत बुरहानपुर जिले की 07 युवतियों का चयन*
बरहानपुर
Spread the love

*मध्य प्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग की “मां तुझे प्रणाम योजना” अंतर्गत बुरहानपुर जिले की 07 युवतियों का चयन*

 

*नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल ने किया चयनित युवतियों का उत्साहवर्धन*

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्य प्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित “मां तुझे प्रणाम योजना” अंतर्गत वर्ष 2023 में बुरहानपुर जिले की 07 प्रतिभावान युवतियों का चयन किया गया है।

आज दिनांक 17/8/2025 को नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी द्वारा इन चयनित युवतियों का उत्साहवर्धन किया गया एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं प्रदान की गई।

 

यह दल दिनांक 22 अगस्त 2025 को इंदौर से भोपाल के लिए रवाना होगा। भोपाल प्रवास के दौरान इन प्रतिभागियों को मानव संग्रहालय, शौर्य स्मारक, वन विहार, सांची, उदयगिरि एवं भोजपुर जैसे ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व के स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

 

चयनित युवतियां (जिला बुरहानपुर):

 

*बुरहानपुर विकासखंड से* – डीनल शाह, रोहिणी महाजन, करुणा पाटिल

 

*खकनार विकासखंड* (नेपानगर) से – श्रुति जैस्वाल, फलक अली, श्रद्धा चौबे, खुशी मोरे

 

इन युवतियों का चयन जिले के लिए गर्व की बात है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवा

–युवतियों को विभिन्न ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रप्रेम से जुड़े स्थलों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर सकेंगे तथा उनमें राष्ट्रभक्ति एवं सांस्कृतिक गौरव की भावना और प्रबल होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *