*मध्य प्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग की “मां तुझे प्रणाम योजना” अंतर्गत बुरहानपुर जिले की 07 युवतियों का चयन*
*नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल ने किया चयनित युवतियों का उत्साहवर्धन*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्य प्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित “मां तुझे प्रणाम योजना” अंतर्गत वर्ष 2023 में बुरहानपुर जिले की 07 प्रतिभावान युवतियों का चयन किया गया है।
आज दिनांक 17/8/2025 को नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी द्वारा इन चयनित युवतियों का उत्साहवर्धन किया गया एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं प्रदान की गई।
यह दल दिनांक 22 अगस्त 2025 को इंदौर से भोपाल के लिए रवाना होगा। भोपाल प्रवास के दौरान इन प्रतिभागियों को मानव संग्रहालय, शौर्य स्मारक, वन विहार, सांची, उदयगिरि एवं भोजपुर जैसे ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व के स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
चयनित युवतियां (जिला बुरहानपुर):
*बुरहानपुर विकासखंड से* – डीनल शाह, रोहिणी महाजन, करुणा पाटिल
*खकनार विकासखंड* (नेपानगर) से – श्रुति जैस्वाल, फलक अली, श्रद्धा चौबे, खुशी मोरे
इन युवतियों का चयन जिले के लिए गर्व की बात है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवा
–युवतियों को विभिन्न ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रप्रेम से जुड़े स्थलों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर सकेंगे तथा उनमें राष्ट्रभक्ति एवं सांस्कृतिक गौरव की भावना और प्रबल होगी।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


