Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

73.44 करोड़ लागत की बुरहानपुर जिला जेल का स्थान परिवर्तन हेतु विचार-अर्चना चिटनिस*

  • Home
  • बरहानपुर
  • 73.44 करोड़ लागत की बुरहानपुर जिला जेल का स्थान परिवर्तन हेतु विचार-अर्चना चिटनिस*
बरहानपुर
Spread the love

*73.44 करोड़ लागत की बुरहानपुर जिला जेल का स्थान परिवर्तन हेतु विचार-अर्चना चिटनिस*

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर में जिला जेल निर्माण एवं कर्मचारियों के आवास निर्माण हेतु ग्राम बहादरपुर से स्थान परिवर्तन करते हुए ग्राम मोहम्मदपुरा के समीप गांव से दूर लगभग 10 एकड़ भूमि का चयन किया जा है, जो जिला जेल निर्माण के लिए पर्याप्त है। इस हेतु विचार किया जा रहा है। अतिशीघ्र शासन से भूमि चयन की कार्यवाही पूर्ण होने के साथ ही जिला जेल का निर्माण प्रारंभ कर दिया जाएगा।

*जिला जेल के प्रस्तावित स्थल का किया निरीक्षण*

बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस, कलेक्टर हर्ष सिंह सहित जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जिला जेल निर्माण हेतु ग्राम पंचायत मोहम्मदपुरा के समीप प्रस्तावित स्थल का अवलोकन किया। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि पूर्व के जिला जेल का निर्माण ग्राम बहादरपुर के समीप नवोदय विद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थाओं के समीप किया जाना प्रस्तावित था। अभी इस जिला जेल का निर्माण कार्य स्थल शैक्षणिक संस्थाओं के समीप होने से इसका भूमिपूजन किया जाना उचित नहीं लग रहा था। इसके लिए स्थान का परिवर्तन किया जा रहा है। ऐसा मत बनने से कलेक्टर हर्षसिंह ने नए कार्य स्थल हेतु भूमि देखी और अब ग्राम मोहम्मदपुरा के पीछे बहादरपुर रोड पर नए कार्य स्थल का चयन हेतु विचार किया जा रहा है। प्रस्तावित स्थल के निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, एसडीएम श्रीमती पल्लवी पौराणिक, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, योगेश महाजन, फिरोज तड़वी, रूद्रेश्वर एंडोले सहित अन्य जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि लंबे समय से किए जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद की स्वीकृति के बाद जेल विभाग द्वारा 73 करोड़ 44 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति के साथ जेल निर्माण के टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई है। अत: जिला जेल का निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

ज्ञात हो कि बुरहानपुर में जिला जेल निर्माण हेतु श्रीमती अर्चना चिटनिस लंबे समय से प्रयासरत् होकर प्रयत्नशील रही। जिसके बाद परिणाम स्वरूप 7 अगस्त 2024 को मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद की बैठक में मंत्रि-परिषद द्वारा मंजूरी दी थी।विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि वर्ष 2003 में जिला बुरहानपुर को गठन जिला खंडवा विभाजित कर बनाया गया था। जिला बुरहानपुर को जेल विभाग वर्तमान में जिला खंडवा से ही संचालित हो रहा है। जिला न्यायालय व अन्य न्यायालय पेशी हेतु अपराधियों को प्रति दिवस बुरहानपुर लाना एवं ले जाना पड़ता है। जिससे आवागमन में काफी पुलिस बल के साथ-साथ वाहन उपयोग होता है। एक ओर समय व आर्थिक हानि हो रही है। साथ ही संगीन अपराधियों को सुरक्षित रखने में काफी कठिनाई होती है। उन्होंने बताया कि मुख्य अभियंता (भवन) लोक निर्माण विभाग इंदौर/भोपाल को राशि 73.44 करोड़ रूपए का प्राक्कलन प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया गया था। मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद की बैठक की स्वीकृति के बाद जेल विभाग द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की थी।

*18 वर्षों से लगातार प्रयत्नशील है अर्चना चिटनिस*

उल्लेखनीय है कि विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस विगत 18 वर्षों से जिला जेल निर्माण हेतु लगातार प्रयत्नशील है। पूर्व में यह जेल का निर्माण नगर के मध्य आवासीय क्षेत्र में जिला चिकित्सालय के स्थान पर प्रस्तावित किया गया था और 7 किलोमीटर दूर जिला चिकित्सालय का निर्माण प्रस्तावित किया गया था। श्रीमती चिटनिस के हस्तक्षेप, प्रयासों और पहल के बाद शहर के मध्य जिला जेल के स्थान पर जिला चिकित्सालय का निर्माण किया जा सका। इसके बाद जिला जेल का निर्माण हेतु ग्राम बहादरपुर के समीप 12 एकड़ भूमि का चयन किया गया था। किंतु यह क्षेत्र अब शैक्षणिक हब बन रहा है, इस हेतु यहां जिला जेल का निर्माण न करते हुए ग्राम मोहम्मदपुरा पंचायत अंतर्गत जिला जेल निर्माण हेतु भूमि चयन पर विचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *