Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

दिनांक 06.07.2025 को मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिवनारायण वैस व उपजिलाधिकारी

  • Home
  • उत्तर प्रदेश
  • दिनांक 06.07.2025 को मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिवनारायण वैस व उपजिलाधिकारी
उत्तर प्रदेश
Spread the love

* दिनांक 06.07.2025 को मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिवनारायण वैस व उपजिलाधिकारी सदर द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ताजिया जुलूस मार्ग का सतत भ्रमणशील रहकर निरीक्षण किया गया। ताजिया जुलूस सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा रहा है ।*

 

*क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिवनारायण वैस व उपजिलाधिकारी सदर द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत आयोजित अन्य ताजिया जुलूसों की सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।*

 

*सभी ताजिया जुलूस निर्धारित मार्गों से बिना किसी व्यवधान के सकुशल निकाले जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल, पीएसी, होमगार्ड, राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी निरीक्षकगण द्वारा अपने-अपने निर्धारित ड्यूटी प्वाइंट्स पर मौजूद रहकर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। स्थानीय शांति समितियों के सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु सतत संवाद स्थापित किया जा रहा है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *