*डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125 वीं जंयती पर निबंध प्रतियोगिता हुई*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125 वीं जयंती पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन मेरा युवा भारत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के सहयोग एवं मार्गदर्शन में शासकीय सुभाष उत्कृष्ट बालक छात्रवास बुरहानपुर में आयोजित हुआ, जिस में 63 छात्रओ ने भाग लिया। जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी ने बताया कि हमारे मार्गदर्शक डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन एक साधारण, सेवक एवं देश भक्त के रुप में व्यतीत हुआ है। आज़ादी के बाद भारत मुलभूत सेवाओ के लिए संघर्ष कर रहे था। वहीं पर जाति संघर्ष, कश्मीर मुद्दे, एक कानून, एक संविधान जैसे ज्वलंत समस्याओं पर कार्य किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, हितेश सातव अधिवक्ता , सचिन चित्रलीकर सर ने अपने विचार रखे तथा निबंधन प्रतियोगिता में भाग ले कर प्रथम, विशाल सोलंकी, व्दितीय, चेतन राठौर, तृतीय, किर्तन गोपाल को प्रमाण पत्र व पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अंजली मिश्रा एवं कार्यक्रम संचालन एजाज़ अंसारी ने किया।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


