*नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का समापन*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) सामाजिक न्याय एवं दिव्यागंजन सशक्तिकरण विभाग ने विभागीय मान्यता प्राप्त संस्थाओ के माध्यम से दिनांक 01 जुन 2025 से दि. 26 जुन 2025 तक जिला मे नशा मुक्त भारत अभियान एवं नशा निवारण दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जिसमें बुनकर कल्याण समिति ने, इच्छापुर, असीर, बखारी, बहादरपुर, सुभाष स्कूल, शिकारपुरा छात्रवास में हुए कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। सुभाष स्कूल के सभा कक्ष में उप संचालक, दुर्गेश दुबे की अध्यक्षता कार्यक्रम में शाला प्रार्चाय प्रवीण हुसैन ने नशा मुक्ति पर अपना विचार रखा। यहां छात्रवास अधीक्षक सुरेश कराडा, एजाज़ अंसारी उपस्थित रहे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

