*दिनाँक 05.07.2025*
*प्रतापगढ़ पुलिस*
*”मोहर्रम एवं आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद प्रतापगढ़ में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु ड्रोन कैमरों के माध्यम से की जा रही निगरानी”*
*👉पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था/ कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत ड्रोन/कैमरा से सतर्क निगरानी-*
*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था/ कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत* प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत प्रमुख चौराहों, भीड-भाड़ वाले स्थानों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों व स्टेशनों के आसपास ड्रोन कैमरे से सतर्क निगरानी की जा रही है । थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत चिलबिला चौराहा, रेलवे क्रासिंग, सई नदी ओवरब्रिज, सदर चौराहा, रामलीला ग्राउण्ड, भरत चौक (घण्टाघर), बाबगंज मार्केट, निर्मल चौराहा, रेलवे स्टेशन प्रतापगढ़, भंगवा चुंगी तथा शहर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों रोडवेज बस स्टैण्ड सिविल लाइन, अंबेडकर चौराहा, राजापाल टंकी सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर भी ड्रोन/कैमरा से सतर्क निगरानी की जा रही है ।
*➡️जनपद प्रतापगढ़ में यातायात व्यवस्था सुचारु व सामान्य रुप से संचालित है । कहीं भी यातायात (ट्रैफिक) जाम की कोई समस्या नही है ।*

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

