*एसडीएम स्कूल शोभापुर के चार मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित, श्री अशोक कुमार सिंह*
*केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में एसडीएम हायर सेकेण्डरी विद्यालय शोभापुर कॉलोनी के 4 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित, छात्रों के साथ ही पालकगण में एसडीएम शाला के प्रति हर्ष का माहौल।*
*बैतूल:* सावधान, होशियार, खबरदार, एसडीएम विद्यालय शोभापुर की शिक्षा, साक्षर नहीं शिक्षित बनाती हैं। इस बात से इनकार करना, विद्यालय के प्रति बेइमानी होंगी। चुके सतपुडा के वादियों में बसे बाबा मटार देव की नगरी सारणी क्षेत्र की कोल नगरी पाथाखेड़ा शोभापुर कॉलोनी में स्थित हायर सेकेण्डरी विद्यालय के छात्रों ने शिक्षकों के आशीर्वाद और छात्रों की कड़ी मेहनत ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में एसडीएम हायर सेकेण्डरी विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा, वही कई छात्रों ने टॉप किए। जिसमें चार छात्रा छात्रों ने कक्षा 12वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ ही विद्यालय का नाम रोशन किया है।
“ख्वाब तों हर कोई देखता है आसमान को छूने के, किंतु एसडीएम कक्षा 12वी के छात्रा छात्रों ने कर दिखाया के आसमान में उड़ान कैसी भरी जा सकती है, के आसमान को छू सके”
चुकी 4 जुलाई दिन शुक्रवार प्रदेश भर के छात्रा छात्रों के लिए यादगार रहा, जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के करकमलों से प्रदेश की राजधानी मिंटो हॉल भोपाल
में कक्षा 12वीं में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के बैंक खाते में लैपटॉप राशि के लिए 25 हजार रुपए जमा किए गए। जिसमें
इस योजना अंतर्गत एसडीएम हायर सेकेंडरी विद्यालय शोभापुर कॉलोनी के चार छात्रा छात्रों ने लैपटॉप राशि 25000 रुपए अपने बैंक खाते में प्राप्त कर विद्यालय के साथ ही माता-पिता का नाम रोशन किया। चुके कक्षा 12वीं में कुमारी आंशिक पिता दयाराम विश्वकर्मा, 83.3%, कुo राज पिता वासुदेव कोसे, 78.8%, कुo जय पिता रविशंकर सूर्यवंशी, 78.4%, कुमारी चंचल पिता अनिल कुमार चौकीकर 75.8% हासिल कर लैपटॉप राशि ₹25000 के हकदार बने। जिस कारण पालक गण में शाला के प्रति हर्ष का माहौल बना हुआ है। बीते दिनांक को उक्त योजना को धरातल पर उतरा गया
जिला स्तरीय कार्यक्रम बैतूल जेएच शासकीय महाविद्यालय में, गरिमामय उपस्थिति रही जिला प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल मुख्य आतिथ्य एवं आमला सारनी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, विधायक मुलताई चंद्रशेखर देशमुख, विधायक घोड़ाडोंगरी श्रीमती गंगा उइके, कलेक्टर बैतूल नरेंद्र सूर्यवंशी, बैतूल पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अनिल सिंह कुशवाहा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ शिक्षक एमएस कुरैशी के मार्गदर्शन में पांच मेधावी छात्र एवं उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया। सभी छात्रों को डमी चेक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर छात्रों को लैपटॉप राशि ₹25000 का अंतरण किया गया। वही जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रम में पालकों के साथ छात्रों के सम्मान के लिए शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस शुभ अवसर पर संस्था प्रमुख श्री अशोक कुमार सिंह ने लैपटॉप राशि प्राप्त करने वाले छात्रा कुमारी आंशिक, कुमार राज कोसे, कुमार जय सूर्यवंशी, कुमारी चंचल चौकिकर को
समस्त विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाओ के साथ ही उज्जवल भविष्य की oकामना की है।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699
