*अंजुमन बशीरुल इस्लाम के तत्वाधान में अल हुसैन फ्री युनानी मेडिकल कैंप का आयोजन*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) कर्बला के 72 शहीदों को खिराजे अकीदत (श्रद्धांजलि) देने के लिए अंजुमन बशीरुल इस्लाम, बुरहानपुर द्वारा शनिवार 5 जुलाई 2025 को हिंदुस्तानी मस्जिद परिसर में अल-हुसैन निशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ पीरे तरीकत हज़रत अल्लामा मौलाना अलहाज एहमद अशरफ़ अशरफ़ी क़िब्ला के द्वारा किया गया। संस्था के मीडिया प्रभारी तनवीर रज़ा बरकाती ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैम्प मे विशेषज्ञ डॉक्टरों ने विभिन्न रोगों से पीड़ित 500 से अधिक लोगों देखा और आवश्यकतानुसार दवाइयां वितरित की।
बशीरी गुलशन के चश्मे चिराग़, भारत के खानक़ाही निज़ाम की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्पिरिचुअल शख्सियत, अंजुमन बशीरुल इस्लाम के सरपरस्ते आला पीरे तरीकत हज़रत अल्लामा मौलाना अलहाज सैयद फारूक मियां चिश्ती मिसबाही क़िब्ला देवा शरीफ़ यूपी ने इस शिविर पर खुशी जा़हिर की और दुआएं दीं। आयोजक संस्था अंजुमन बशीर-उल-इस्लाम के अध्यक्ष एवं हिंदुस्तानी मस्जिद के ख़तीब व ईमाम हज़रत अल्लामा मौलाना क़ारी अब्दुल रशीद चिश्ती ने कहा कि यह इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों को बेह्तरीन खिराजे अकीदत (श्रद्धांजलि) है कि उनके नाम पर अल-हुसैन नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है। निश्चित रूप से हज़रत इमाम हुसैन AS की आत्मा हमारे कार्य से खुश होगी।
इस शिविर में बुरहानपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक और हकीम डॉ. सैयद महमूद अली, डॉ. फहीम अशरफ, डॉ. कैसर अंसारी, डॉ. अनीस खान, डॉ. सलाहुद्दीन, डॉ. कामिल अंसारी, डॉ. सरफराज़ हुसैन, डॉ. शोऐब राजा, डॉ. इमरान हामी, डॉ. आफताब आलम, डॉ. नईम अंसारी ने अपनी सेवाएं दीं।
शिविर के अंत में अंजुमन द्वारा सभी चिकित्सकों और हकीमों को सम्मानित किया गया और गणमान्य लोगों द्वारा उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोगों के साथ-साथ बज़्म के सभी सदस्य मौजूद रहे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

