Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

*चिचोली पुलिस ने चोरी के प्रकरण में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, जाकिर भारतीय*

  • Home
  • बैतूल
  • *चिचोली पुलिस ने चोरी के प्रकरण में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, जाकिर भारतीय*
बैतूल
Spread the love

*चिचोली पुलिस ने चोरी के प्रकरण में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, जाकिर भारतीय*

 

*थाना चिचोली पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों की पतासाजी कर चोरी के प्रकरण में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार — ₹80,000 के जेवरात किए बरामद*

 

*बैतूल:* पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमती कमला जोशी तथा एसडीओपी भैंसदेही श्री भूपेंद्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन में थाना चिचोली पुलिस द्वारा चोरी की वारदात का सफल खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए ₹80,000 मूल्य के जेवरात बरामद किए गए हैं। मामला है दिनांक 28/06/25 को फरियादी मिश्रीलाल पिता मुंशाराम भलावी उम्र 45 वर्ष निवासी झिरनाढाना चिरापाटला, थाना चिचोली ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कृषि कार्य करता है। दिनांक 21.03.25 को रात लगभग 8:30 बजे वह अपने भतीजे अमरलाल और दोनों बच्चों के साथ खेत में गेहूँ थ्रेसर कराने गया था। उसकी पत्नी दुर्गावती अपने मायके ग्राम गोधना गई हुई थी। जब वह रात्रि 3:00 बजे वापस लौटा, तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था और आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। उस समय उसे कुछ संदेह नहीं हुआ, जिस पर उसने वापस सामान जमा कर रख दिया। लेकिन जब उसकी पत्नी 26.05.25 को मायके से लौटी, तब उसने बताया कि आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं कुछ दस्तावेज गायब हैं। जब दोनों ने मिलकर आलमारी की जांच की, तो पता चला कि सोने का मंगलसूत्र, सोने की लोंग, चांदी की पायल-पैऱपट्टी, चांदी का कमर पट्टा एवं स्व-सहायता समूह से संबंधित दस्तावेज व आधार कार्ड गायब हैं। फरियादी द्वारा संदेह जताया गया कि उक्त चोरी में ग्राम झिरनाढाना चिरापाटला के ही दो व्यक्ति कन्हैया उर्फ लिंगू एवं दिनेश उर्फ दिनू का हाथ हो सकता है।

 

*थाना चिचोली में दर्ज हुआ अपराध*

 

इस रिपोर्ट पर थाना चिचोली में अपराध क्रमांक 389/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना चिचोली पुलिस टीम द्वारा मौके का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। ग्रामीणों द्वारा घटना दिनांक को संदेही आरोपियों को वहां घूमते देखा जाना बताया गया। साक्ष्यों के आधार पर टीम द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें:

कन्हैया उर्फ लिंगू पिता रामकरण बरकडे , उम्र 32 वर्ष, दिनेश उर्फ दिनू पिता नत्थू उइके, उम्र 32 वर्ष, निवासी झिरनाढाना चिरापाटला

ने चोरी करना स्वीकार किया। जिसमें

बरामद मशरूका आरोपियों की निशानदेही पर फरियादी के घर से चोरी गए निम्नलिखित जेवरात बरामद किए गए: जिसमे सोने का मंगलसूत्र, सोने की लोंग, चांदी की पायल पैरपट्टी, साथ ही चांदी का कमर पट्टा शामिल है। जिसकी

कुल अनुमानित कीमत: ₹80,000/- के करीब बताई गई हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय बैतूल में पेश किया है, जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

उक्त चोरी की गंभीर वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा करने में थाना प्रभारी निरीक्षक हरिओम पटेल के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक मुजफ्फर हुसैन, सउनि मुलायम सिंह मौर्य, प्रआर 254 गोविंद, आर 155 मनीष, आर 314 राजू एवं चालक 48 हेमराज की सराहनीय भूमिका रही।

यह सफलता पुलिस की सजगता, तकनीकी विश्लेषण, और टीमवर्क का परिणाम है, जिससे आम जनता में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *