Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

चिचोली पुलिस का राहवीर योजना के प्रचार-प्रसार हेतु जनजागरूकता अभियान, जाकिर भारतीय*

  • Home
  • बैतूल
  • चिचोली पुलिस का राहवीर योजना के प्रचार-प्रसार हेतु जनजागरूकता अभियान, जाकिर भारतीय*
बैतूल
Spread the love

*चिचोली पुलिस का राहवीर योजना के प्रचार-प्रसार हेतु जनजागरूकता अभियान, जाकिर भारतीय*

 

*बैतूल;* सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई “राहवीर योजना” के अंतर्गत आज दिनांक को थाना चिचोली क्षेत्र स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी यातायात एवं थाना प्रभारी चिचोली द्वारा अपने स्टाफ के साथ सहभागिता की गई। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों एवं नागरिकों को राहवीर योजना की जानकारी दी गई। बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पीड़ित को गोल्डन ऑवर के भीतर अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर पहुँचाता है, तो उसे “राहवीर” के रूप में सम्मानित किया जाएगा और ₹25,000 की नगद राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, साथ ही “कैशलेस ऑफ रोड एक्सीडेंट विक्टिम स्कीम” की जानकारी भी दी गई, जिसके अंतर्गत सड़क हादसे में घायल प्रत्येक व्यक्ति को ₹1.5 लाख तक का नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

अभियान के अंतर्गत उपस्थित लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई, जिसमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित बिंदुओं को शामिल किया गया: जैसे दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनना,

तीन सवारी न बैठाना, शराब पीकर वाहन न चलाना, अपनी दिशा में ही वाहन चलाना, वाहन के वेलिड दस्तावेज रखना, वाहन चलाते समय हेडफोन का उपयोग न करना,

HSRP (हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट) लगवाना। वही चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाना तथा ब्लैक फिल्म का प्रयोग न करना, इसी क्रम में थाना प्रभारी चिचोली द्वारा साइबर अपराध की घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए नागरिकों को साइबर फ्रॉड से बचाव के उपाय भी बताए गए। यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित किया गया। जिस कारण समस्त क्षेत्र में पुलिस विभाग के प्रति हर्ष का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *