जनपद लखीमपुर खीरी
तहसील निघासन ब्लाक निघासन की ग्राम पंचायत अदलाबाद के लाभार्थी संपत पुत्र गेंदु लाल यादव का मुख्यमंत्री आवास आया था जिसकी पूरी धन राशि लाभार्थी के द्वारा निकाल ली गई और अभी तक आवास नहीं बनाया गया है जिसकी शिकायत आईजीआरएस के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को की गई थी और विभागीय अधिकारी सीडीओ साहब और खंड विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी की गई थी जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना तो रिकवरी कराई गई और ना तो आवास बनवाया गया है
क्या यही है योगीराज

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


