
तेंदुए ने गोंदी काटने गए बुजुर्ग को बनाया निवाला , नाले के किनारे मिला अधखाया शव
संजीव श्रीवास्तव स्टेट इंचार्ज यू न्यूज़ चैनल
लखीमपुर-खीरी । गत मंगलवार को जंगल में गोंदी काटने गए बुजुर्ग को हिंसक वन्य जीव ( तेंदुए ) द्वारा निवाला बनाने का समाचार प्राप्त हुआ है । जानकारी के अनुसार मंगलवार को दहौरा नाला जंगल में ग्राम मंगरौली निवासी सिराजुद्दीन 60 वर्ष गोंदी काटने गया था जहां संभवतः तेंदुए ने उस पर अचानक हमला बोलकर मार डाला । ग्रामीण के वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की , बुधवार की सुबह नाले से कुछ दूर झाड़ियां में बुजुर्ग का अधखाया शव झाड़ियों में बरामद हुआ । उक्त सूचना घटना स्थल पर पाकर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी । बाकी कार्रवाई वन विभाग और पुलिस की टीम ने पूरी की । घटना से ग्रामीणों में दर्शन व्याप्त है परिजनों ने₹500000 रुपए मुआवजा देने की मांग की है ।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699
Rni.no.2024/73678/2023
