*निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने प्रिया टंडन को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)दिवंगत कर्मचारी स्व. प्रतीक टंडन( सहायक राजस्व निरीक्षक) की पत्नी श्रीमती प्रिया स्व. प्रतीक टंडन को सहायक ग्रेड 03 के पद पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र आयुक्त नगर पालिका निगम बुरहानपुर माननीय श्री संदीप श्रीवास्तव की उपस्थिति में प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले नव नियुक्त कर्मचारी श्रीमती प्रिया स्वर्गीय प्रतीक टंडन के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें कहा कि आप अपना कार्य नगर निगम हित में व पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करें।इस अवसर पर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, लेखा अधिकारी विक्रम पोरवाल,जन संपर्क अधिकारी हरिश मोरे आदि उपस्थित थे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699
Rni.no.2024/73678/2023

