Breaking news
प्राकृतिक खेती से सुरक्षित मानव और पर्यावरण-अर्चना चिटनिस* - Spread the love*प्राकृतिक खेती से सुरक्षित मानव और पर्यावरण-अर्चना चिटनिस* बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी)जिले में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने, रासायनिक खेती पर निर्भरता कम करने और ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत ‘‘राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन’’ के अंतर्गत चयनित 40 कृषि सखियों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कृषि विज्ञान...विधायक अर्चना चिटनिस दीदी ने ग्राम मोहद में 33 लाख की लागत के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन* - Spread the love*विधायक अर्चना चिटनिस दीदी ने ग्राम मोहद में 33 लाख की लागत के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िले के ग्राम मोहद में स्थित आस्था और श्रद्धा के प्रमुख केंद्र पावन माँ कालिंका माता मंदिर परिसर में विकास और जन-आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व...आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा खकनार में ऑल इज़ वेल नर्सिंग होम का शुभारंभ* - Spread the love*आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा खकनार में ऑल इज़ वेल नर्सिंग होम का शुभारंभ* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)मध्य भारत क्षेत्र की अग्रणी स्वास्थ्य संस्था ऑल इज़ वेल मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण क़दम उठाते हुए खकनार शहर में अपनी एक नई सैटेलाइट क्लिनिक का...आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा खकनार में ऑल इज़ वेल नर्सिंग होम का शुभारंभ* - Spread the love*आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा खकनार में ऑल इज़ वेल नर्सिंग होम का शुभारंभ* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)मध्य भारत क्षेत्र की अग्रणी स्वास्थ्य संस्था ऑल इज़ वेल मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण क़दम उठाते हुए खकनार शहर में अपनी एक नई सैटेलाइट क्लिनिक का...धरती की कोख उजाड़ने में जुटे बेख़ौफ़ और निरंकुश खनन माफिया , पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा कारोबार - Spread the love धरती की कोख उजाड़ने में जुटे बेख़ौफ़ और निरंकुश खनन माफिया , पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा कारोबार संजीव श्रीवास्तव स्टेट इंचार्ज यू न्यूज़ चैनल निघासन – खीरी । ऐसा लगता है कि घोर कलयुग आ गया है , धरती माता त्राहि त्राहि कर रही हैं बेख़ौफ़ और निरंकुश खनन...

धरती की कोख उजाड़ने में जुटे बेख़ौफ़ और निरंकुश खनन माफिया , पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा कारोबार

  • Home
  • उत्तर प्रदेश
  • धरती की कोख उजाड़ने में जुटे बेख़ौफ़ और निरंकुश खनन माफिया , पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा कारोबार
उत्तर प्रदेश
Spread the love


धरती की कोख उजाड़ने में जुटे बेख़ौफ़ और निरंकुश खनन माफिया , पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा
कारोबार

संजीव श्रीवास्तव स्टेट इंचार्ज यू न्यूज़ चैनल

निघासन – खीरी । ऐसा लगता है कि घोर कलयुग आ गया है , धरती माता त्राहि त्राहि कर रही हैं बेख़ौफ़ और निरंकुश खनन माफिया धरती की कोख उजाड़ने में जुटे हैं देर रात दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों की गड़गड़ाहट से लोगों का सोना हराम हो चुका है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के लालपुर रोड कब्रिस्तान के सामने खनन माफिया रात करीब 2:00 बजे से लोगों की नींद हराम करते हुए अवैध रूप से मिट्टी खनन के माध्यम से काली कमाई में जुटे हैं गौर तलब है कि जिले की तेज तर्रार डीम दुर्गा शक्ति नागपाल अवैध खनन की दुश्मन मानी जाती हैं डीएम के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी निघासन राजीव निगम चाहे दिन हो या रात अवैध खनन करने वालों की धर पकड़ में लगे रहते हैं लेकिन कथित तौर पर पुलिस और किसी अज्ञात सफेदपोश का तगड़ा संरक्षण प्राप्त होने की वजह से खनन माफिया बेखौफ और निरंकुश होकर धरती माता को बंजर करने में जुटे हैं खनन माफिया की इस हरकत से क्षेत्र का पर्यावरणीय संतुलन गड़बड़ाने लगा है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालपुर तिकुनिया , लुधौरी सहित कई जगहों पर रात के अंधेरे में अवैध मिट्टी खनन धड़ल्ले से जारी है । अगर यही हाल रहा तो यहां धरती माता की कोख ऐसा उजड़ेगी कि आने वाले समय में धरती से हरियाली विलुप्त हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *