धरती की कोख उजाड़ने में जुटे बेख़ौफ़ और निरंकुश खनन माफिया , पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा
कारोबार
संजीव श्रीवास्तव स्टेट इंचार्ज यू न्यूज़ चैनल
निघासन – खीरी । ऐसा लगता है कि घोर कलयुग आ गया है , धरती माता त्राहि त्राहि कर रही हैं बेख़ौफ़ और निरंकुश खनन माफिया धरती की कोख उजाड़ने में जुटे हैं देर रात दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों की गड़गड़ाहट से लोगों का सोना हराम हो चुका है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के लालपुर रोड कब्रिस्तान के सामने खनन माफिया रात करीब 2:00 बजे से लोगों की नींद हराम करते हुए अवैध रूप से मिट्टी खनन के माध्यम से काली कमाई में जुटे हैं गौर तलब है कि जिले की तेज तर्रार डीम दुर्गा शक्ति नागपाल अवैध खनन की दुश्मन मानी जाती हैं डीएम के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी निघासन राजीव निगम चाहे दिन हो या रात अवैध खनन करने वालों की धर पकड़ में लगे रहते हैं लेकिन कथित तौर पर पुलिस और किसी अज्ञात सफेदपोश का तगड़ा संरक्षण प्राप्त होने की वजह से खनन माफिया बेखौफ और निरंकुश होकर धरती माता को बंजर करने में जुटे हैं खनन माफिया की इस हरकत से क्षेत्र का पर्यावरणीय संतुलन गड़बड़ाने लगा है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालपुर तिकुनिया , लुधौरी सहित कई जगहों पर रात के अंधेरे में अवैध मिट्टी खनन धड़ल्ले से जारी है । अगर यही हाल रहा तो यहां धरती माता की कोख ऐसा उजड़ेगी कि आने वाले समय में धरती से हरियाली विलुप्त हो जाएगी।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699
Rni.no.2024/73678/2023
