Breaking news
प्राकृतिक खेती से सुरक्षित मानव और पर्यावरण-अर्चना चिटनिस* - Spread the love*प्राकृतिक खेती से सुरक्षित मानव और पर्यावरण-अर्चना चिटनिस* बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी)जिले में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने, रासायनिक खेती पर निर्भरता कम करने और ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत ‘‘राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन’’ के अंतर्गत चयनित 40 कृषि सखियों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कृषि विज्ञान...विधायक अर्चना चिटनिस दीदी ने ग्राम मोहद में 33 लाख की लागत के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन* - Spread the love*विधायक अर्चना चिटनिस दीदी ने ग्राम मोहद में 33 लाख की लागत के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िले के ग्राम मोहद में स्थित आस्था और श्रद्धा के प्रमुख केंद्र पावन माँ कालिंका माता मंदिर परिसर में विकास और जन-आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व...आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा खकनार में ऑल इज़ वेल नर्सिंग होम का शुभारंभ* - Spread the love*आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा खकनार में ऑल इज़ वेल नर्सिंग होम का शुभारंभ* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)मध्य भारत क्षेत्र की अग्रणी स्वास्थ्य संस्था ऑल इज़ वेल मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण क़दम उठाते हुए खकनार शहर में अपनी एक नई सैटेलाइट क्लिनिक का...आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा खकनार में ऑल इज़ वेल नर्सिंग होम का शुभारंभ* - Spread the love*आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा खकनार में ऑल इज़ वेल नर्सिंग होम का शुभारंभ* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)मध्य भारत क्षेत्र की अग्रणी स्वास्थ्य संस्था ऑल इज़ वेल मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण क़दम उठाते हुए खकनार शहर में अपनी एक नई सैटेलाइट क्लिनिक का...धरती की कोख उजाड़ने में जुटे बेख़ौफ़ और निरंकुश खनन माफिया , पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा कारोबार - Spread the love धरती की कोख उजाड़ने में जुटे बेख़ौफ़ और निरंकुश खनन माफिया , पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा कारोबार संजीव श्रीवास्तव स्टेट इंचार्ज यू न्यूज़ चैनल निघासन – खीरी । ऐसा लगता है कि घोर कलयुग आ गया है , धरती माता त्राहि त्राहि कर रही हैं बेख़ौफ़ और निरंकुश खनन...

आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा खकनार में ऑल इज़ वेल नर्सिंग होम का शुभारंभ*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा खकनार में ऑल इज़ वेल नर्सिंग होम का शुभारंभ*
बुरहानपुर
Spread the love

*आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा खकनार में ऑल इज़ वेल नर्सिंग होम का शुभारंभ*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)मध्य भारत क्षेत्र की अग्रणी स्वास्थ्य संस्था ऑल इज़ वेल मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण क़दम उठाते हुए खकनार शहर में अपनी एक नई सैटेलाइट क्लिनिक का शुभारंभ किया। यह नई इकाई “ऑल इज़ वेल नर्सिंग होम, खकनार” के नाम से मकान नंबर 115/1, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के पास, खकनार में प्रारंभ की गई है।
ऑल इज़ वेल नर्सिंग होम, खकनार में आम नागरिकों के लिए एम.बी.बी.एस. डॉक्टर द्वारा निःशुल्क ओ.पी.डी. सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही यहां फार्मेसी सेवा, पैथोलॉजी सेवा, एम्बुलेंस सेवा तथा आधुनिक डे-केयर सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। नर्सिंग होम की सेवाएं प्रातः 08:00 बजे से सायं 08:00 बजे तक संचालित होंगी।
नर्सिंग होम को आधुनिक एवं उन्नत चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित किया गया है, जिनमें ई.सी.जी. मशीन, पेशेंट मॉनिटर, सिरिंज पंप तथा आपातकालीन परिस्थितियों के लिए इमरजेंसी क्रैश कार्ट शामिल हैं, जिससे मरीजों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके।
ऑल इज़ वेल नर्सिंग होम का उद्घाटन श्री प्रदीप जाधव (वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी) तथा पूर्व विधायक रविंद्र महाजन (अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं पूर्व विधायक, शाहपुर) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन समारोह में सुश्री मंजू दादू (विधायक, नेपानगर), श्री अतुल जाधव (भाजपा युवा नेता), श्री राहुल जाधव (जिला महामंत्री, भाजपा), श्री गजेंद्र पाटिल (भाजपा युवा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि), श्री राकेश सोलंकी (जनपद अध्यक्ष, खकनार), श्री निलेश चौकसे (जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि), श्री दगड़ू चौकसे, श्री रोहन जाधव एवं श्री सोनू भावसार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर के संचालक आनंद प्रकाश चौकसे ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि समाज के हर वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके। यह कार्यक्रम श्री कबीर चौकसे (मैनेजिंग डायरेक्टर) के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में डॉ. प्रशांत खैरनार (यूरोलॉजिस्ट) एवं डॉ. हर्षदा भंगाले (पैथोलोजिस्ट) भी उपस्थित रहे।
ऑल इज़ वेल नर्सिंग होम, खकनार के शुभारंभ से खकनार एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को उनके नज़दीक ही सुलभ, किफ़ायती एवं आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *