Breaking news
नागझिरी घाट के 12 ज्योतिर्लिंग परिसर में युवाओं की अनुकरणीय पहल, विधायक अर्चना चिटनिस ने समिति की - Spread the love*नागझिरी घाट के 12 ज्योतिर्लिंग परिसर में युवाओं की अनुकरणीय पहल, विधायक अर्चना चिटनिस ने समिति की मुक्तकंठ से सराहना—विभिन्न विकास कार्यों को मिली स्वीकृति* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कहा कि बुरहानपुर के नागझिरी घाट स्थित 12 ज्योतिर्लिंग परिसर में गठित युवा मित्र...कांग्रेस पार्टी के141वां स्थापना दिवस आमला में हर्ष के साथ मनाया, जाकीर की कलम”  - Spread the love“कांग्रेस पार्टी के141वां स्थापना दिवस आमला में हर्ष के साथ मनाया, जाकीर की कलम”   “कांग्रेस के नेताओं ने ब्रिटिश सरकार द्वारा लागू किए गए भेदभाव पूर्ण कानूनों के खिलाफ भी पुरजोर विरोध की आवाज उठाई थी, श्री नितिन गाडरे”   “कांग्रेस पार्टी के141वां स्थापना दिवस आमला नगर में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मनोज...ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल में क्रिटिकल सर्जरी से बची बच्चेदानी, मातृत्व की उम्मीद रही क़ायम* - Spread the love*ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल में क्रिटिकल सर्जरी से बची बच्चेदानी, मातृत्व की उम्मीद रही क़ायम* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) 38 वर्ष की एक महिला पेट में लगभग 3 किलो की गांठ के साथ उपचार हेतु ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल पहुँची। काउंसिलिंग के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मात्र 3 माह पूर्व यह गांठ...ऑक्सफोर्ड स्कूल झिरी बुरहानपुर में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल - Spread the love*द ऑक्सफोर्ड स्कूल झिरी बुरहानपुर में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 26 दिसम्बर शुक्रवार को द ऑक्सफोर्ड स्कूल बुरहानपुर (झिरी) में बाल रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, दंत रोग, एवं कान, नाक,गला विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।...शिक्षा के साथ संस्कृति का संरक्षण भी अनिवार्य : महाराष्ट्र उर्दू साहित्य अकादमी मुंबई के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सैय्यद हसीन अख़्तर का संबोधन* - Spread the love*शिक्षा के साथ संस्कृति का संरक्षण भी अनिवार्य : महाराष्ट्र उर्दू साहित्य अकादमी मुंबई के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सैय्यद हसीन अख़्तर का संबोधन* *उसामा हाई स्कूल में महाराष्ट्र उर्दू साहित्य अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. हसीन अख़्तर का भव्य स्वागत* भुसावल (इक़बाल अंसारी): ये देखा जा रहा है कि महाराष्ट्र राज्य उर्दू साहित्य...

नागझिरी घाट के 12 ज्योतिर्लिंग परिसर में युवाओं की अनुकरणीय पहल, विधायक अर्चना चिटनिस ने समिति की

  • Home
  • मध्य प्रदेश
  • नागझिरी घाट के 12 ज्योतिर्लिंग परिसर में युवाओं की अनुकरणीय पहल, विधायक अर्चना चिटनिस ने समिति की
मध्य प्रदेश
Spread the love

*नागझिरी घाट के 12 ज्योतिर्लिंग परिसर में युवाओं की अनुकरणीय पहल, विधायक अर्चना चिटनिस ने समिति की मुक्तकंठ से सराहना—विभिन्न विकास कार्यों को मिली स्वीकृति*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कहा कि बुरहानपुर के नागझिरी घाट स्थित 12 ज्योतिर्लिंग परिसर में गठित युवा मित्र समिति द्वारा मंदिरों के संरक्षण, संधारण एवं जीर्णोद्धार का कार्य पूरी निष्ठा, अनुशासन और सेवा भाव के साथ किया जा रहा है। समिति के सदस्य एवं युवा बिना किसी शासकीय या निजी सहयोग की प्रतीक्षा किए, स्वयं के श्रम, समय और संसाधनों से परिसर की साफ-सफाई, मरम्मत, रंग-रोगन तथा व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित कर रहे हैं, जो सामाजिक सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण है।
समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों में श्रमदान के माध्यम से मंदिर परिसर की नियमित सफाई, टूट-फूट की मरम्मत, धार्मिक स्थलों की गरिमा बनाए रखने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का सुदृढ़ीकरण तथा श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। युवाओं की यह संगठित और एकजुट पहल न केवल धार्मिक आस्था के संरक्षण का कार्य कर रही है, बल्कि समाज में सेवा, संस्कार और जिम्मेदारी का सशक्त संदेश भी दे रही है।
समिति सदस्यों ने मौके पर क्षतिग्रस्त रिटर्निंग वॉल, पेवर ब्लॉक, नाली निर्माण सहित अन्य अधूरे विकास कार्यों की जानकारी दी, जिनसे विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस (दीदी) को अवगत कराया गया। जानकारी प्राप्त होते ही अर्चना चिटनिस ने तत्काल 5 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही क्षतिग्रस्त रिटर्निंग वॉल के नए निर्माण कार्य हेतु स्टीमेट तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।
इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर से जुड़े अन्य आवश्यक विकास कार्यों को भी स्वीकृति देते हुए त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। अर्चना चिटनिस ने मंदिरों के सौंदर्यीकरण कार्यों को लेकर भी समिति को आश्वस्त किया और कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा एवं धार्मिक स्थल की गरिमा बनाए रखने हेतु सभी आवश्यक कार्य चरणबद्ध रूप से पूरे किए जाएंगे।
अर्चना चिटनिस के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल ने समिति सदस्यों के साथ कार्यस्थल का अवलोकन किया और सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान श्रीमती अर्चना चिटनिस ने समिति के सभी सदस्यों एवं युवा साथियों की एकजुटता, निस्वार्थ सेवा और समर्पण की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में युवाओं द्वारा इस प्रकार के कार्य समाज को नई दिशा देते हैं। उन्होंने समिति के प्रयासों को अन्य क्षेत्रों के लिए प्रेरणादायक बताते हुए साधुवाद प्रकट किया और भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर समर्थ चिटनिस, मंडल अध्यक्ष चिंटू राठौर, मंडल अध्यक्ष अक्षय मोरे, पार्षद संभाजीराव सगरे, पूर्व मंडल अध्यक्ष रुद्रेश्वर एंडोले, समिति सदस्य सौरभ यादव, मोनू भावसार, गौरव सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्य एवं युवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *