Breaking news
ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल में क्रिटिकल सर्जरी से बची बच्चेदानी, मातृत्व की उम्मीद रही क़ायम* - Spread the love*ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल में क्रिटिकल सर्जरी से बची बच्चेदानी, मातृत्व की उम्मीद रही क़ायम* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) 38 वर्ष की एक महिला पेट में लगभग 3 किलो की गांठ के साथ उपचार हेतु ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल पहुँची। काउंसिलिंग के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मात्र 3 माह पूर्व यह गांठ...ऑक्सफोर्ड स्कूल झिरी बुरहानपुर में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल - Spread the love*द ऑक्सफोर्ड स्कूल झिरी बुरहानपुर में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 26 दिसम्बर शुक्रवार को द ऑक्सफोर्ड स्कूल बुरहानपुर (झिरी) में बाल रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, दंत रोग, एवं कान, नाक,गला विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।...शिक्षा के साथ संस्कृति का संरक्षण भी अनिवार्य : महाराष्ट्र उर्दू साहित्य अकादमी मुंबई के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सैय्यद हसीन अख़्तर का संबोधन* - Spread the love*शिक्षा के साथ संस्कृति का संरक्षण भी अनिवार्य : महाराष्ट्र उर्दू साहित्य अकादमी मुंबई के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सैय्यद हसीन अख़्तर का संबोधन* *उसामा हाई स्कूल में महाराष्ट्र उर्दू साहित्य अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. हसीन अख़्तर का भव्य स्वागत* भुसावल (इक़बाल अंसारी): ये देखा जा रहा है कि महाराष्ट्र राज्य उर्दू साहित्य...शिक्षा के अधिकार अधिनियम का हो रहा खुला उल्लंघन* *कॉलेज प्रबंधन की मनमानी, आधी फीस जमा फिर भी नर्सिंग छात्रों को परीक्षा मैं बैठने से कर रहा वंचित प्रबंधक*  - Spread the love*शिक्षा के अधिकार अधिनियम का हो रहा खुला उल्लंघन*   *कॉलेज प्रबंधन की मनमानी, आधी फीस जमा फिर भी नर्सिंग छात्रों को परीक्षा मैं बैठने से कर रहा वंचित प्रबंधक*   *प्रबंधक की लापरवाही के कारण बच्चों का भविष्य अंधकार में*   दिलीप अग्रवाल ब्यूरो चीफ 9425006741 घोड़ाडोंगरी बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ सलैया में...नंद कुमार सिंह चौहान शासकीय ज़िला अस्पताल में “कोड ग्रे” पर प्रशिक्षण सत्र हुआ आयोजित* - Spread the love*नंद कुमार सिंह चौहान शासकीय ज़िला अस्पताल में “कोड ग्रे” पर प्रशिक्षण सत्र हुआ आयोजित* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बहादरपुर रोड स्थित नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय ज़िला अस्पताल में एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण ऑल इज़ वेल मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, बुरहानपुर के क्वालिटी हेड डॉ. स्वप्निल जैन द्वारा “कोड...

ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल में क्रिटिकल सर्जरी से बची बच्चेदानी, मातृत्व की उम्मीद रही क़ायम*

  • Home
  • मध्य प्रदेश
  • ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल में क्रिटिकल सर्जरी से बची बच्चेदानी, मातृत्व की उम्मीद रही क़ायम*
मध्य प्रदेश
Spread the love

*ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल में क्रिटिकल सर्जरी से बची बच्चेदानी, मातृत्व की उम्मीद रही क़ायम*

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) 38 वर्ष की एक महिला पेट में लगभग 3 किलो की गांठ के साथ उपचार हेतु ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल पहुँची। काउंसिलिंग के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मात्र 3 माह पूर्व यह गांठ केवल 4 सेंटीमीटर (संतरे के आकार) की थी, जो बहुत कम समय में असामान्य रूप से बढ़ गई। इसके कारण मरीज़ को पेट फूलना, तेज़ दर्द, लगातार क़ब्ज़ तथा आंतों में भोजन का मार्ग अवरुद्ध होने जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। परिवार की सबसे बड़ी चिंता बच्चेदानी को सुरक्षित रखने की थी, क्योंकि मरीज़ के मन में आज भी माँ बनने की उम्मीद जीवित थी। ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों ने परिवार को आश्वस्त किया कि इस आयु में बच्चेदानी निकालना आवश्यक नहीं है और केवल गांठ को सुरक्षित रूप से हटाकर बच्चेदानी को संरक्षित किया जा सकता है।

डॉ. किमाया साळी (प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. मोनिश गुप्ता (प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. हितेषी बैस (एनेस्थेटिस्ट) एवं डॉ. अमृता टाटू (एनेस्थेटिस्ट) की विशेषज्ञ टीम ने अत्यंत सावधानी एवं दक्षता के साथ 3 किलो की गांठ को सफलतापूर्वक निकालते हुए बच्चेदानी को सुरक्षित रखा। सर्जरी के पश्चात मरीज़ पूर्णतः स्वस्थ है, दर्द से मुक्त है और सामान्य जीवन जी रही है।

आज मरीज़ के चेहरे पर संतोष और परिवार की आँखों में राहत है, क्योंकि उसकी माँ बनने की उम्मीद आज भी क़ायम है। यह उपचार केवल बीमारी का नहीं, बल्कि उम्मीदों और विश्वास का उपचार है।इसी उम्मीद और भरोसे को क़ायम रखा है मध्य भारत के सबसे बड़े मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ऑल इज़ वेल बुरहानपुर ने जो शहरवासियों को दिन-प्रतिदिन स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *