Breaking news
भोपाल में पदस्थ बुरहानपुर की प्रोफ़ेसर बेटी को 25 दिसंबर को भोपाल में मिलेगा सम्मान* - Spread the love*भोपाल में पदस्थ बुरहानपुर की प्रोफ़ेसर बेटी को 25 दिसंबर को भोपाल में मिलेगा सम्मान* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) शहर ए अज़ीज़ बुरहानपुर के साहित्यिक एवं शैक्षणिक जगत के लिए प्रफुल्लित करने वाला समाचार है कि बुरहानपुर के प्रतिष्ठित एवं प्रसिद्ध हाजी शीस मोहम्मद पहलवान खानदान की सुपुत्री तथा लोहार मंडी के पूर्व कॉरपोरेटर...पुनर्घत्वीकरण योजना से बदला बुरहानपुर का प्रशासनिक व शहरी स्वरूप: विधायक अर्चना चिटनिस* - Spread the love*पुनर्घत्वीकरण योजना से बदला बुरहानपुर का प्रशासनिक व शहरी स्वरूप: विधायक अर्चना चिटनिस* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में पुनर्घत्वीकरण योजनांतर्गत किए गए विकास कार्य आज धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। 20 वीं सदी में बने अधूरे जर्जर प्रशासनिक ढांचे को आधुनिक स्वरूप देने का जो संकल्प भाजपा...बिम्ट्स मेस्ट्रो 2025’ के लिए 1000 से अधिक विद्यार्थियों का पंजीयन, 28 दिसंबर को होगा आयोजन* - Spread the love*‘बिम्ट्स मेस्ट्रो 2025’ के लिए 1000 से अधिक विद्यार्थियों का पंजीयन, 28 दिसंबर को होगा आयोजन* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) प्रो.बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस (BIMTS) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा एवं प्रश्नमंच प्रतिस्पर्धा ‘बिम्ट्स मेस्ट्रो 2025’ को लेकर विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए...पीसीडब्ल्यूजे ने ट्रेनों को आमला में “स्टॉपेज” की मांग की, जाकीर की कलम”  - Spread the love“पीसीडब्ल्यूजे ने ट्रेनों को आमला में “स्टॉपेज” की मांग की, जाकीर की कलम”   “आमला में रेलवे कारखाना और ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेलवे जीएम को सौंपा ज्ञापन”   “आमला:” प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट आमला अध्यक्ष मोहम्मद आसीफ लंघा के नेतृत्व में पदाधिकारियों और साथियों ने मध्य रेलवे मुंबई के महाप्रबंधक...जनपद लखीमपुर खीरी तहसील निघासन की बड़ी खबर डीएम साहब एक नजर देख लीजिए बांधा मार्ग को विधायक के प्रयास से निर्माणाधीन सड़क निर्माण में भी घोटाला संजीव श्रीवास्तव पत्रकार - Spread the love  जनपद लखीमपुर खीरी तहसील निघासन की बड़ी खबर डीएम साहब एक नजर देख लीजिए बांधा मार्ग को विधायक के प्रयास से निर्माणाधीन सड़क निर्माण में भी घोटाला संजीव श्रीवास्तव पत्रकार निघासन – खीरी । सुनने में भी भले ही किसी को अजीब लगता हो लेकिन 138 विधानसभा निघासन के लोकप्रिय विधायक इंजीनियर...

भोपाल में पदस्थ बुरहानपुर की प्रोफ़ेसर बेटी को 25 दिसंबर को भोपाल में मिलेगा सम्मान*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • भोपाल में पदस्थ बुरहानपुर की प्रोफ़ेसर बेटी को 25 दिसंबर को भोपाल में मिलेगा सम्मान*
बुरहानपुर
Spread the love

*भोपाल में पदस्थ बुरहानपुर की प्रोफ़ेसर बेटी को 25 दिसंबर को भोपाल में मिलेगा सम्मान*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)
शहर ए अज़ीज़ बुरहानपुर के साहित्यिक एवं शैक्षणिक जगत के लिए प्रफुल्लित करने वाला समाचार है कि बुरहानपुर के प्रतिष्ठित एवं प्रसिद्ध हाजी शीस मोहम्मद पहलवान खानदान की सुपुत्री तथा लोहार मंडी के पूर्व कॉरपोरेटर मरहूम सिद्दीक़ अकबर खानदान की बहू,सात महत्वपूर्ण साहित्यिक कृतियों की रचनाकार डॉ. शबाना निकहत अंसारी को भोपाल में सम्मानित किया जाएगा। श्रीमती अंसारी वर्तमान में वे सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, भोपाल में उर्दू विभागाध्यक्ष के रूप में सेवाएं दे रहीं हैं। डॉ.शबाना निकहत अंसारी को उनकी शिक्षण, शोध, आलोचनात्मक लेखन तथा क्षेत्रीय साहित्य के संरक्षण और विकास में ऐतिहासिक योगदान के लिए भोपाल की प्रसिद्ध मेघना शिक्षण सामाजिक कल्याण समिति (पंजीकृत) द्वारा सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है।
यह सम्मान उक्त संस्था द्वारा आयोजित भव्य वार्षिक समारोह में 25 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे भोपाल में प्रदान किया जाएगा।
इस सम्मान की घोषणा के बाद बुरहानपुर के साहित्यिक, सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्रों में हर्ष और उल्लास का वातावरण है। बुरहानपुर की अनेक साहित्यिक एवं सामाजिक संगठनों ने डॉ. शबाना निकहत अंसारी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाइयां और मंगलकामनाएं प्रेषित की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *