*‘बिम्ट्स मेस्ट्रो 2025’ के लिए 1000 से अधिक विद्यार्थियों का पंजीयन, 28 दिसंबर को होगा आयोजन*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) प्रो.बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस (BIMTS) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा एवं प्रश्नमंच प्रतिस्पर्धा ‘बिम्ट्स मेस्ट्रो 2025’ को लेकर विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए अब तक 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीयन करा लिया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर निर्धारित की गई है।
संस्था के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2013 से 2020 तक लगातार अभूतपूर्व सफलता और व्यापक प्रतिसाद प्राप्त करने के बाद, कोरोना-19 महामारी के कारण 5 वर्षों के अंतराल के पश्चात यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता एक बार फिर 28 दिसंबर 2025 को आयोजित की जा रही है। यह आयोजन जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए ज्ञान, बौद्धिक क्षमता और प्रतिस्पर्धात्मक कौशल को प्रदर्शित करने का सशक्त मंच सिद्ध होगा।
इस प्रतियोगिता में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत कला, वाणिज्य, जीवविज्ञान एवं गणित संकाय के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए विद्यार्थी अपने-अपने विद्यालयों के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं। साथ ही, अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9174467888 एवं 9009921143 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
‘बिम्ट्स मेस्ट्रो 2025’ का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में विद्यार्थियों से एक प्रश्नपत्र के माध्यम से कुल 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें 30 प्रश्न संबंधित विषयों से तथा 20 प्रश्न सामान्य ज्ञान से होंगे। इस चरण में चारों संकायों—कला, वाणिज्य, जीवविज्ञान एवं गणित—से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दो-दो विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इस प्रकार चयनित आठ प्रतिभागी द्वितीय चरण की प्रश्न मंजूषा (क्विज) प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
प्रश्न मंजूषा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रथम विजेता को कॉलिंग सुविधा सहित टैबलेट, द्वितीय विजेता को बिना कॉलिंग सुविधा वाला टैबलेट तथा तृतीय विजेता को स्मार्ट फोन भेंट किया जाएगा। वहीं, शेष पांच प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप स्मार्ट वॉच प्रदान की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संस्था प्रबंधन द्वारा निर्धारित स्थानों से निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थी भी सहजता से प्रतियोगिता में सम्मिलित हो सकें।
संस्था संचालिका श्रीमती राखी मिश्रा, संचालक अमित मिश्रा एवं अनिल जैन ने जिले के समस्त 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों से अपील की है कि वे इस ज्ञान और प्रतिभा के महाकुंभ ‘बिम्ट्स मेस्ट्रो 2025’ में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनें और अपनी प्रतिभा को नई पहचान दिलाएं।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699
Rni.no.2024/73678/2023


