Breaking news
भोपाल में पदस्थ बुरहानपुर की प्रोफ़ेसर बेटी को 25 दिसंबर को भोपाल में मिलेगा सम्मान* - Spread the love*भोपाल में पदस्थ बुरहानपुर की प्रोफ़ेसर बेटी को 25 दिसंबर को भोपाल में मिलेगा सम्मान* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) शहर ए अज़ीज़ बुरहानपुर के साहित्यिक एवं शैक्षणिक जगत के लिए प्रफुल्लित करने वाला समाचार है कि बुरहानपुर के प्रतिष्ठित एवं प्रसिद्ध हाजी शीस मोहम्मद पहलवान खानदान की सुपुत्री तथा लोहार मंडी के पूर्व कॉरपोरेटर...पुनर्घत्वीकरण योजना से बदला बुरहानपुर का प्रशासनिक व शहरी स्वरूप: विधायक अर्चना चिटनिस* - Spread the love*पुनर्घत्वीकरण योजना से बदला बुरहानपुर का प्रशासनिक व शहरी स्वरूप: विधायक अर्चना चिटनिस* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में पुनर्घत्वीकरण योजनांतर्गत किए गए विकास कार्य आज धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। 20 वीं सदी में बने अधूरे जर्जर प्रशासनिक ढांचे को आधुनिक स्वरूप देने का जो संकल्प भाजपा...बिम्ट्स मेस्ट्रो 2025’ के लिए 1000 से अधिक विद्यार्थियों का पंजीयन, 28 दिसंबर को होगा आयोजन* - Spread the love*‘बिम्ट्स मेस्ट्रो 2025’ के लिए 1000 से अधिक विद्यार्थियों का पंजीयन, 28 दिसंबर को होगा आयोजन* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) प्रो.बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस (BIMTS) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा एवं प्रश्नमंच प्रतिस्पर्धा ‘बिम्ट्स मेस्ट्रो 2025’ को लेकर विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए...पीसीडब्ल्यूजे ने ट्रेनों को आमला में “स्टॉपेज” की मांग की, जाकीर की कलम”  - Spread the love“पीसीडब्ल्यूजे ने ट्रेनों को आमला में “स्टॉपेज” की मांग की, जाकीर की कलम”   “आमला में रेलवे कारखाना और ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेलवे जीएम को सौंपा ज्ञापन”   “आमला:” प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट आमला अध्यक्ष मोहम्मद आसीफ लंघा के नेतृत्व में पदाधिकारियों और साथियों ने मध्य रेलवे मुंबई के महाप्रबंधक...जनपद लखीमपुर खीरी तहसील निघासन की बड़ी खबर डीएम साहब एक नजर देख लीजिए बांधा मार्ग को विधायक के प्रयास से निर्माणाधीन सड़क निर्माण में भी घोटाला संजीव श्रीवास्तव पत्रकार - Spread the love  जनपद लखीमपुर खीरी तहसील निघासन की बड़ी खबर डीएम साहब एक नजर देख लीजिए बांधा मार्ग को विधायक के प्रयास से निर्माणाधीन सड़क निर्माण में भी घोटाला संजीव श्रीवास्तव पत्रकार निघासन – खीरी । सुनने में भी भले ही किसी को अजीब लगता हो लेकिन 138 विधानसभा निघासन के लोकप्रिय विधायक इंजीनियर...

बिम्ट्स मेस्ट्रो 2025’ के लिए 1000 से अधिक विद्यार्थियों का पंजीयन, 28 दिसंबर को होगा आयोजन*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • बिम्ट्स मेस्ट्रो 2025’ के लिए 1000 से अधिक विद्यार्थियों का पंजीयन, 28 दिसंबर को होगा आयोजन*
बुरहानपुर
Spread the love

*‘बिम्ट्स मेस्ट्रो 2025’ के लिए 1000 से अधिक विद्यार्थियों का पंजीयन, 28 दिसंबर को होगा आयोजन*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) प्रो.बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस (BIMTS) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा एवं प्रश्नमंच प्रतिस्पर्धा ‘बिम्ट्स मेस्ट्रो 2025’ को लेकर विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए अब तक 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीयन करा लिया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर निर्धारित की गई है।
संस्था के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2013 से 2020 तक लगातार अभूतपूर्व सफलता और व्यापक प्रतिसाद प्राप्त करने के बाद, कोरोना-19 महामारी के कारण 5 वर्षों के अंतराल के पश्चात यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता एक बार फिर 28 दिसंबर 2025 को आयोजित की जा रही है। यह आयोजन जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए ज्ञान, बौद्धिक क्षमता और प्रतिस्पर्धात्मक कौशल को प्रदर्शित करने का सशक्त मंच सिद्ध होगा।
इस प्रतियोगिता में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत कला, वाणिज्य, जीवविज्ञान एवं गणित संकाय के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए विद्यार्थी अपने-अपने विद्यालयों के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं। साथ ही, अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9174467888 एवं 9009921143 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
‘बिम्ट्स मेस्ट्रो 2025’ का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में विद्यार्थियों से एक प्रश्नपत्र के माध्यम से कुल 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें 30 प्रश्न संबंधित विषयों से तथा 20 प्रश्न सामान्य ज्ञान से होंगे। इस चरण में चारों संकायों—कला, वाणिज्य, जीवविज्ञान एवं गणित—से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दो-दो विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इस प्रकार चयनित आठ प्रतिभागी द्वितीय चरण की प्रश्न मंजूषा (क्विज) प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
प्रश्न मंजूषा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रथम विजेता को कॉलिंग सुविधा सहित टैबलेट, द्वितीय विजेता को बिना कॉलिंग सुविधा वाला टैबलेट तथा तृतीय विजेता को स्मार्ट फोन भेंट किया जाएगा। वहीं, शेष पांच प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप स्मार्ट वॉच प्रदान की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संस्था प्रबंधन द्वारा निर्धारित स्थानों से निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थी भी सहजता से प्रतियोगिता में सम्मिलित हो सकें।
संस्था संचालिका श्रीमती राखी मिश्रा, संचालक अमित मिश्रा एवं अनिल जैन ने जिले के समस्त 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों से अपील की है कि वे इस ज्ञान और प्रतिभा के महाकुंभ ‘बिम्ट्स मेस्ट्रो 2025’ में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनें और अपनी प्रतिभा को नई पहचान दिलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *