Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

रेणुका पुलिस लाईन में संपन्‍न हुआ सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • रेणुका पुलिस लाईन में संपन्‍न हुआ सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम*
बुरहानपुर
Spread the love

*रेणुका पुलिस लाईन में संपन्‍न हुआ सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम*

 

*कार्यक्रम में चिकित्‍सक दल द्वारा डायल-112 पायलेट एवं पुलिस फोर्स को सीपीआर दिए जाने के तरीके से किया प्रशिक्षित*

 

*“सीपीआर प्रशिक्षण से आपका एक सही कदम, किसी की ज़िंदगी और एक परिवार की उम्मीद बन सकता है।* पुलिस अधीक्षक

 

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) पुलिस मुख्‍यालय भोपाल के निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में रेणुका पुलिस लाईन में सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्‍न हुआ। कार्यक्रम में चिकित्‍सक दल द्वारा डायल-112 वाहनों के पायलेट एवं पुलिस फोर्स को सीपीआर देने के उचित तरीके के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

 

प्राय: देखा गया है कि किसी भी घटना/दुर्घटना में या अचानक से बेहोश होने वाले व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के रूप में सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) दिये जाने से संबंधित व्यक्ति की जान बच सकी है । इस प्रकार की कुछ घटनाऐं ऐसी भी देखी गईं, जहां पुलिसकर्मियों द्वारा मौके पर सीपीआर देने से पीडित की जान बची है और समाज में पुलिस की इस कार्यवाही की काफी सराहना भी हुई है । सीपीआर एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रारंभिक उपचार प्रक्रिया है, जो कोई भी घटना/दुर्घटना में बेहोस अथवा अचानक से सांस रूक जाने वाले व्यक्ति को राहत पहुंचाने अथवा उसका जीवन बचाने में काफी मददगार सिद्ध हो सकती है।

 

चूंकि कोई भी घटना/दुर्घटना की सूचना पर घटना स्‍थल पर सर्वप्रथम डायल-112 वाहन पहुंचता है। साथ ही पुलिस फोर्स के अधिकारी/कर्मचारी भी First responders होते हैं । जिससे सीपीआर जैसी महत्वपूर्ण प्रारंभिक उपचार प्रक्रिया का उन्‍हें प्रशिक्षण होना आवश्‍यक है, क्‍योंकि कभी-कभी ऐसी घटना भी होती हैं, जहां प्राथमिक तौर पर सीपीआर मिलने से पीडित की जान बच सकती है । इसी के मद्देनजर पुलिस मुख्‍यालय भोपाल से प्रदेश के सभी जिलों में संचालित समस्‍त डायल-112 वाहनों के पायलेट एवं पुलिस फोर्स को सीपीआर देने संबंधी प्रक्रिया से प्रशिक्षित किए जाने के निर्देश जारी किए गए।

इस तारतम्‍य पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में दि 01.11.2025 को अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश मार्गदर्शन एवं रक्षित निरीक्षक श्री सुनील के नेतृत्‍व में सीपीआर (CPR-Cardiopulmonary resuscitation) विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रशिक्षण के दौरान जिला चिकत्‍सालय से चिकित्‍सा विशेषज्ञ डॉक्टर महेंद्र पडवाल,डॉक्टर शुभम ओसवाल,

डॉक्टर राम शास्त्री द्वारा सीपीआर अथवा कृत्रिम स्वसन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आकस्मिक परिस्थितियों में मरीज या घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए सीपीआर एक बहुत महत्वपूर्ण तरीका है । कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) एक आपातकालीन प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति की सांस या हृदय गति के रुकने पर उसकी जान बचाने में मदद कर सकती है । इससे कार्डियक अरेस्ट और सांस न ले पाने जैसी आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है । सीपीआर कोई दवा या इंजेक्शन नहीं है । यह एक तरह की प्रक्रिया है, जिसे मरीज के शरीर पर इस्तेमाल किया जाता है, इस प्रक्रिया में पीडित व्यक्ति की सांस रुक जाने पर उसकी सांस वापस लाने तक या दिल की धड़कन सामान्य हो जाने तक उसकी छाती को दबाया जाता है, जिससे शरीर में मौजूद खून पुन: संचारित होने लगता है । साथ ही इस प्रक्रिया के दौरान एक निर्धारित समय पर मरीज के मुंह में मुंह से सांस भी दी जाती है । इस दौरान सीपीआर देने का डेमो देकर के भी समझाया गया।

 

प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश, रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित, यातायात थाना प्रभारी श्री राजेश बारवाल,रेडियो प्रभारी श्री मुकरिम खान,डॉक्टर महेंद्र पडवाल,डॉक्टर शुभम ओसवाल,डॉक्टर राम शास्त्री,नर्सिंग स्टाफ श्रीमती सीमा डेविड,नर्सिंग स्टाफ पूजा शर्मा,डायल-112 पायलेट एवं पुलिस फोर्स के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *