*धनतेरस के साथ दीपावली के उपलक्ष में स्वदेशी सामानों की बम्फर बिक्री से बुरहानपुर के बाज़ार हुए गुले गुलज़ार*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) देश के प्रधान सेवक के आव्हान पर पूरे देश में लोकल फॉर वोकल के तहत देश की माटी के स्थानीय स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तर पर जनप्रतिनिधी के रूप में सांसद एवं विधायक पहल कर रहे हैं वहीं प्रशासनिक स्तर पर कलेक्टर एवं एसपी भी इन उत्पादों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि दीपावली के प्रथम दिन धनतेरस पर ज़िले के बाज़ार में देश की माटी से निर्मित स्थानीय प्रोडक्ट की बिक्री से बाजार गुले गुलज़ार दिखाई दिए और लोगों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ स्वदेशी सामानों की खरीदारी करके त्योहार के रंग को इंद्रधनुषी बना दिया। नफरत के नारों से हटकर सभी ने स्थानीय बाजारों में हर वर्ग और समुदाय के लोगों से अपनी खरीदारी की। कई ग्राहकों और दुकानदारों ने इस प्रतिनिधि को बताया कि हम हर साल विदेश से सामान नहीं लेकर धनतेरस, रूप चौदस, दीपावली सहित हमारे त्योहार को स्थानीय माटी से निर्मित सामान को खरीद कर अपनी दीपावली का त्यौहार मनाते हैं।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


