*मंसूरी समाज का छात्र अवॉर्ड कार्यक्रम भोपाल में संपन्न हुआ* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मंसूरी समाज की प्रतिभाओं को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजधानी भोपाल में मंसुरी छात्र अवार्ड कार्यक्रम मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब अनीस मंसूरी साहब (लखनऊ) के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद अहसान मंसूरी (पूर्व मंत्री भोपाल) राष्ट्रीय संगठन मंत्री मोहम्मद हुसैन मंसूरी पाकीजा(अलीराजपुर) तथा राष्ट्रीय सदस्य अब्दुल सलाम भुरू मंसूरी, प्रदेश अध्यक्ष हाजी अब्दुल अजीज मंसूरी भोपाल, प्रदेश कार्यवाहक आर के मंसूरी एवं जिला अध्यक्ष इमरान मंसूरी भोपाल एवं बुरहानपुर जिला अध्यक्ष गफ्फार मंसूरी एवं मध्य प्रदेश के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। बुरहानपुर के मंसूरी समाज की नुमाइंदगी ज़िला अध्यक्ष अब्दुल ग़फ्फ़ार मंसूरी ने करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी साहब का स्वागत कर बुरहानपुर जिले के म॑सुरी समाज को लेकर विशेष मुद्दों पर चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त किया एवं उन्हें बुरहानपुर आने का दावत नामा पेश किया। जल्द ही बुरहानपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अनीस मंसूरी (लखनऊ) का आगमन होगा। म॑सुरी समाज जिला अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार म॑सुरी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि जिले में मंसूरी समाज को एकत्रित कर के कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की जाएगी। अयुब म॑सुरी ने बताया जल्द ही म॑सुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बुरहानपुर बुलाया जाएगा।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

