*बालाजी मेले में गैर-हिंदू की दुकानों बजरंगदल (रवि सालुंके) द्वारा लगाने का मना करने पर थाना शिकारपुरा को ज्ञापन सौंपा गया*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) इंदौर की नफ़रती परछाई का असर अब बुरहानपुर में भी देखने को मिल रहा है। इसी तरह की बात को लेकर थाना शिकारपुरा बुरहानपुर में एक ज्ञापन सौंपा गया है। प्राप्त जानकारी एवं दिए गए ज्ञापन और उपलब्ध कराए गए स्क्रीन शॉट के अनुसार दिनांक 03/10/2025 की रात करीबन 12–01 बजे के दरमियान बजरंगदल संगठन के 4–5 लोग हमारे करीब आए और हमसे धमकाने वाले लहजे में कहा कि यह दुकानें आप की हमारे इस बालाजी के मेले में ना लगाएँ। यहाँ सिर्फ हिंदुओं की ही दुकानें लगेंगी। अगर आपने ये दुकानें आज नहीं हटाई तो कल हम इससे ज्यादा आएंगे और दुकानें तोड़फोड़ देंगे, उसकी जिम्मेदारी तुम्हारी रहेगी।
इतना उनके धमकाने पर हम सबने नगर की शांति एवं शहर की सद्भावना और भाईचारा न बिगड़े, इस विचार से दुकानें वहाँ से हटाली। परंतु क्या इस संगठन को प्रशासन ने अधिकार दिए हैं? जो आए दिन इस प्रकार की हरकत करती रहती है। इस संगठन पर इसके पदाधिकारियों पर उचित कार्यवाही की जाए। इस ज्ञापन की प्रतिलिपि कलेक्टर बुरहानपुर एवं बहुजन समाज पार्टी बुरहानपुर के जिला अध्यक्ष को दी जाकर सोशल मीडिया पर प्रेषित की गई है। जागरूक जनप्रतिनिधिगण और जिला प्रशासन के अधिकारीगण इस तरह की घटना का संज्ञान लेकर इसका समाधान कारक हल निकालने का प्रयास करेंगे ?।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


