Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

*SGJQ कॉलेज बुरहानपुर में ग्रीन कंज्यूमर डे बड़े उत्साह के साथ मनाया गया* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) दाऊदी बोहरा समाज के

  • Home
  • बुरहानपुर
  • *SGJQ कॉलेज बुरहानपुर में ग्रीन कंज्यूमर डे बड़े उत्साह के साथ मनाया गया* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) दाऊदी बोहरा समाज के
बुरहानपुर
Spread the love

*SGJQ कॉलेज बुरहानपुर में ग्रीन कंज्यूमर डे बड़े उत्साह के साथ मनाया गया* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में संचालित प्राचीन शैक्षणिक संस्था सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया महाविद्यालय बुरहानपुर में ग्रीन कंज्यूमर डे कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी आली जनाब मंसूर भाई सेवक के मुख्य अतिथि में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।

 

कार्यक्रम में वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण, हरित उपभोक्ता जागरूकता तथा सतत विकास की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि श्री मंसूर भाई सेवक ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की पीढ़ी को पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों का चयन कर प्रदूषण कम करने और संसाधनों की बचत करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।

 

निदेशक डॉ. तालिब युसूफ ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि ग्रीन कंज्यूमर बनना केवल विकल्प नहीं बल्कि जिम्मेदारी है।

 

प्राचार्य श्री मोहम्मद इस्माईल बफ़ाती ने अपने विचार रखते हुए विद्यार्थियों से पर्यावरण बचाने हेतु अधिकाधिक वृक्षारोपण और अपशिष्ट प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कॉलेज प्रबंधन समित सचिव श्री मुल्ला अली असगर टाकलीवाला ने ग्रीन कंज्यूमर डे व वृक्षरोपण कार्य के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों, प्राध्यापकों और एन,एस,एस इकाई विद्यार्थियों ने मिलकर पौधारोपण किया और पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में प्रो.शबनम कौसर,प्रो.मोहम्माद शकिर तिगाला, प्रो.अजहरउद्दीन,प्रो.डाॅ सविता मिश्रा,प्रो.रेहान ए क्यू शेख,प्रो. शाकिरा अंसारी,प्रो.डाॅ फरजा़ना अंसारी,प्रो.श्रध्दा पारीक,प्रो.मुस्कान‌ कैथवास,प्रो.ज़ेहरा उज्जैनवाला श्री.श्रीराम जाधव, श्रीमती प्रमिला सुरजीवाला‌,श्री उमेश प्रजापति व श्री लक्ष्माण जाधव आदि उपस्थित रहे।

 

अंत में एनएसएस इकाई प्रभारी श्री अशोक जाधव ने सभी अतिथियों और विधार्थीयो आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *