*रेवा गुर्जर समाज द्वारा पारितोषिक वितरण कार्यक्रम 05/102025 रविवार को रेवा गुर्जर समाज भवन में आयोजित होगा:अध्यक्ष विनायक पाटिल*
बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी) रेवा गुर्जर समाज के जिला अध्यक्ष विनायक पाटिल ने समाज की युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से एवं समाज को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए समाज हित में एक व्यापक और अनोखी पहल करने का फ़ैसला किया गया है।जिला अध्यक्ष विनायक पाटिल ने बताया कि गुर्जर समाज के वरिष्ठगण के मार्गदर्शन में यह निर्णय लिया गया है जिले ग्रामों से समाज के छात्र छात्राओं को रेवा गुर्जर भवन में प्रथम बार वर्ष 2024 /25 में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में जो प्रथम श्रेणी मे अच्छे अंकों से पास होने पर पारितोषित वितरण कार्यक्रम के ज़रिए सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम दिनांक 05/ 10/ 2025 रविवार को सुबह 11.00 बजे गुर्जर भवन बुरहानपुर में आयोजित किया जा रहा है। जिस में ज़िले के कुल 57 विद्यार्थीयो को पारितोषित वितरण कर सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ उनके माता-पिता/अभिभावक भी सम्मिलित होंगे।
*निर्णय लेने में यह रहे मौजूद* अध्यक्ष विनायक पाटिल,संतोष बाबूराव महाजन, विश्वनाथ हरि जी चौधरी, संजू माधवराव पाटील, प्रीतम महाजन, राजेंद्र बाबूराव पाटील, संजय बलिराम पाटिल, पांडुरंग नारायण महाजन आदि सहित समाज के प्रतिष्ठित गणमान्य मौजूद रहे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


