Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

मटारदेव की नगरी रामख्यानी स्टेडियम में मुंबई के सितारे बिखरेंगे जलवा, जाकीर की कलम” 

  • Home
  • बैतूल
  • मटारदेव की नगरी रामख्यानी स्टेडियम में मुंबई के सितारे बिखरेंगे जलवा, जाकीर की कलम” 
बैतूल
Spread the love

“मटारदेव की नगरी रामख्यानी स्टेडियम में मुंबई के सितारे बिखरेंगे जलवा, जाकीर की कलम”

 

“मुंबई से अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और हेलन के लुक-ए-लाइक सारनी में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देंने को तैयार”

 

 

“सारणी” हर जर्रे-जर्रे को ये दिल सलाम करता है, सजाते हुए आए लोग हजारों ख्वाब दूर-दूर से, हर मेहनत कश का ये मुंबई खूब आदर करता है” चुके मुंबई सपनों का शहर हैं, अपने जलवों के साथ ही चमक-दमक के लिए जाना पहचाना जाता है, जहाँ हर कोई बड़े सपने लेकर आता है, किंतु सफलता की राह में कई तरह के संघर्ष और चुनौतियाँ भी होती हैं, कई मर्तबा वक्त की गर्दिशें सपनों को बिखेर देती हैं, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे भी हैं, जिन्होंने न अपने सपने संजोए बल्कि जूनियर ही सही किंतु सम्पूर्ण भारत वर्ष के साथ ही दुनियाभर में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी, जो कि आज सतपुडा के वादियों में बसे बाबा मटार देव की नगरी सारणी में मुंबई के सितारे अपना अपना जलवा बिखरने को तैयार कहना गलत नही होंगा। चुके बॉलीवुड इवेंट्स के बैनर तले सतपुड़ा सांस्कृतिक उत्सव समिति सारनी के तत्वावधान में रामख्यानी स्टेडियम सारणी में आज रात्रि 8:00 बजे से सपनो की नगरी मुंबई बॉलीवुड के प्रचलित चेहरे अपना जलवा बिखरेंगे। जो कि मुंबई से अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और हेलन के लुक ए लाइक सारनी में रंगारंग कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति देंगे। बता दे कि बॉलीवुड इवेंट्स की ऑर्गेनाइजर श्रीमती चमन अय्यूब ने बताया कि अनिल कपूर लुक ए लाइक, आईला, आल इंडिया लुक ए लाइक, के नेशनल प्रेसिडेंट है। वही बॉलीवुड इवेंट्स की ऑर्गेनाइजर

श्रीमती चमन अय्यूब जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता व पत्रकार अय्यूब मंसूरी की धर्म पत्नी है। जिनके फेसबुक में 54 लाख से अधिक व्यूवर्स बताए जाते है। जबकि प्रतिवर्ष सतपुड़ा सांस्कृतिक उत्सव समिति सारनी के स्टेडियम में 9दिन भव्य कार्यक्रम पेश करती है, श्रीमती चमन अय्यूब ने सतपुड़ा सांस्कृतिक उत्सव समिति के संरक्षक व मुख्य अभियंता वी.के. कैथवार से चर्चा कर उक्त कार्यक्रम के संदर्भ में बताया की श्री कैथवार द्वारा कार्यकर्म कि सहमति प्रदान करने के पश्चात लुक-ए-लाइक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वही बात करे श्रीमती चमन अय्यूब कि तों कहना गलत नही होंगा। “ख्वाब पूरा करता है टूट कर एक सितारा दूसरों के, “फिर भी” उक्त सितारे कि कोई मिसाल नहीं देता, किंतु यहां हम चमन अय्यूब को सतपुडा के वादियों का सितारा कहे तों शायद किसी तारे से कम आका नहीं जा सकता, चुके अय्यूब कहते हैं यूं तो घर ही में सिमट आई है दुनिया सारी चमन कि, हो मयस्सर तो कभी घूम के दुनिया देखी जाए चमन” वही श्रीमती चमन ने आगे बताया कि नवरात्रि के पवन पर्व पर सतपुड़ा सांस्कृतिक उत्सव समिति सारनी के बैनर तले सारणी में चमकेंगे सपनो का शहर मुंबई के फिल्मी सितारे जिनकी एक झलक ही नहीं

शानदार प्रस्तुति से रूबरू होंगे सारणी वासियों के साथ जिले वासी, जिसमें सारणी क्षेत्र से सटे ग्रामीण अंचल तथा सारणी से पलायन कर चुके लोग भी शामिल होने की पूरी पूरी संभावना बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *