“मटारदेव की नगरी रामख्यानी स्टेडियम में मुंबई के सितारे बिखरेंगे जलवा, जाकीर की कलम”
“मुंबई से अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और हेलन के लुक-ए-लाइक सारनी में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देंने को तैयार”
“सारणी” हर जर्रे-जर्रे को ये दिल सलाम करता है, सजाते हुए आए लोग हजारों ख्वाब दूर-दूर से, हर मेहनत कश का ये मुंबई खूब आदर करता है” चुके मुंबई सपनों का शहर हैं, अपने जलवों के साथ ही चमक-दमक के लिए जाना पहचाना जाता है, जहाँ हर कोई बड़े सपने लेकर आता है, किंतु सफलता की राह में कई तरह के संघर्ष और चुनौतियाँ भी होती हैं, कई मर्तबा वक्त की गर्दिशें सपनों को बिखेर देती हैं, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे भी हैं, जिन्होंने न अपने सपने संजोए बल्कि जूनियर ही सही किंतु सम्पूर्ण भारत वर्ष के साथ ही दुनियाभर में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी, जो कि आज सतपुडा के वादियों में बसे बाबा मटार देव की नगरी सारणी में मुंबई के सितारे अपना अपना जलवा बिखरने को तैयार कहना गलत नही होंगा। चुके बॉलीवुड इवेंट्स के बैनर तले सतपुड़ा सांस्कृतिक उत्सव समिति सारनी के तत्वावधान में रामख्यानी स्टेडियम सारणी में आज रात्रि 8:00 बजे से सपनो की नगरी मुंबई बॉलीवुड के प्रचलित चेहरे अपना जलवा बिखरेंगे। जो कि मुंबई से अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और हेलन के लुक ए लाइक सारनी में रंगारंग कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति देंगे। बता दे कि बॉलीवुड इवेंट्स की ऑर्गेनाइजर श्रीमती चमन अय्यूब ने बताया कि अनिल कपूर लुक ए लाइक, आईला, आल इंडिया लुक ए लाइक, के नेशनल प्रेसिडेंट है। वही बॉलीवुड इवेंट्स की ऑर्गेनाइजर
श्रीमती चमन अय्यूब जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता व पत्रकार अय्यूब मंसूरी की धर्म पत्नी है। जिनके फेसबुक में 54 लाख से अधिक व्यूवर्स बताए जाते है। जबकि प्रतिवर्ष सतपुड़ा सांस्कृतिक उत्सव समिति सारनी के स्टेडियम में 9दिन भव्य कार्यक्रम पेश करती है, श्रीमती चमन अय्यूब ने सतपुड़ा सांस्कृतिक उत्सव समिति के संरक्षक व मुख्य अभियंता वी.के. कैथवार से चर्चा कर उक्त कार्यक्रम के संदर्भ में बताया की श्री कैथवार द्वारा कार्यकर्म कि सहमति प्रदान करने के पश्चात लुक-ए-लाइक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वही बात करे श्रीमती चमन अय्यूब कि तों कहना गलत नही होंगा। “ख्वाब पूरा करता है टूट कर एक सितारा दूसरों के, “फिर भी” उक्त सितारे कि कोई मिसाल नहीं देता, किंतु यहां हम चमन अय्यूब को सतपुडा के वादियों का सितारा कहे तों शायद किसी तारे से कम आका नहीं जा सकता, चुके अय्यूब कहते हैं यूं तो घर ही में सिमट आई है दुनिया सारी चमन कि, हो मयस्सर तो कभी घूम के दुनिया देखी जाए चमन” वही श्रीमती चमन ने आगे बताया कि नवरात्रि के पवन पर्व पर सतपुड़ा सांस्कृतिक उत्सव समिति सारनी के बैनर तले सारणी में चमकेंगे सपनो का शहर मुंबई के फिल्मी सितारे जिनकी एक झलक ही नहीं
शानदार प्रस्तुति से रूबरू होंगे सारणी वासियों के साथ जिले वासी, जिसमें सारणी क्षेत्र से सटे ग्रामीण अंचल तथा सारणी से पलायन कर चुके लोग भी शामिल होने की पूरी पूरी संभावना बताई जा रही है।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


