“अम्बेडकरी जनसेवा ने स्ट्रीट लाइट के संदर्भ में मुख्य अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जाकीर की कलम”
“समानांतर सर्किट सुनिश्चित करे ताकि प्रत्येक लैंप को समान वोल्टेज मिले, जिससे प्रकाश व्यवस्था स्थिर और समान हो, आशीष खातरकर”
“अंबेडकरी जनसेवा के प्रदेश अध्यक्ष आशीष खातरकर ने बगडोना से जय स्तंभ सारणी तक सुचारू रूप से स्ट्रीट लाइट सुरु करने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन”
“सारणी:” अंबेडकरी जनसेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष खातरकर ने स्ट्रीट लाइट को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी सारणी श्री सीके मेश्राम को ज्ञापन सौंपकर मांग की है, की दिन ब दिन हादसे बढ़ते जा रहे हैं। जिसे गंभीरता के साथ लेते हुए नगर के बगड़ोना से सारणी जयस्तंभ तक नियमित रूप से स्ट्रीट लाइट सुरु करने की मांग की है। आशीष खातरकर ने बताया कि
स्ट्रीट लाइट को सुचारू रूप से चलाने के लिए नगर प्रशासन को अच्छी गुणवत्ता वाले एलईडी लैंप बेहतर पावर सप्लाई के साथ ही एसपीडी का उचित चयन करना होगा, साथ ही अच्छा लैंप डिज़ाइन उचित लेंस और पैकेजिंग सुनिश्चित करनी होगी। इसके अतिरिक्त स्ट्रीट लाइटों को नियंत्रित और संचालित करने के लिए स्मार्ट सिस्टम का उपयोग किया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए, जो कि सेंसर और वायरलेस तकनीकों का उपयोग करके ऊर्जा बचाते हुए सुरक्षा को बढ़ाता हैं। चुकी नगर में आए दिन दुर्घटनाओं को देखते हुए नगर के बगडोना से जयस्तंभ सारणी तक हाइवे पर लगे सभी लाइटों को दुरुस्त कर नियमित रूप से चालू करवाने के संदर्भ मे ज्ञापन सौंपकर मांग की है, कि नगर में सड़क मार्ग पर स्ट्रीट लाइट रात्रि में लंबे समय से नियमित रूप से बंद दिखाई दे रहे है। जबकि छिंदवाड़ा परासिया, बैतूल, भोपाल हाईवे होने के कारण भारी मात्रा में वाहनों की बड़ी संख्या में आवाजाही रहती है, साथ ही नगर के मवेशियों के क्या कहने। चुकी नगर में आवारा मवेशी की भरमार है, जो की छिंदवाड़ा, परासिया, भोपाल हाईवे पर बैठे रहते हैं। सड़क मार्ग पर अंधेरा होने के कारण बड़ी दुर्घटना हो रही और दुर्घटना होने का खतरा हमेशा बना रहता है। जैसे कि कुछ ही दिन पहले नगर के बगडोना क्षेत्र में बहुत बड़ा हादसा हुआ है, और रात के समय में कई बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है। आशीष खातरकर ने आगे बताया कि नगर प्रशासन ने उक्त मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। चुके रात के अंधेरा में बड़े छोटे वाहन आवागमन कर्ताओ की जानपर आ बन सकती हैं। जिस कारण अंबेडकरी जनसेवा संगठन “एजेएस” ने गंभीरता के साथ लेते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर लाइटों को सुधार कर नियमित रूप से चालू करवाने की मांग की है।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

