Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

अम्बेडकरी जनसेवा ने स्ट्रीट लाइट के संदर्भ में मुख्य अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जाकीर की कलम” 

  • Home
  • बैतूल
  • अम्बेडकरी जनसेवा ने स्ट्रीट लाइट के संदर्भ में मुख्य अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जाकीर की कलम” 
बैतूल
Spread the love

“अम्बेडकरी जनसेवा ने स्ट्रीट लाइट के संदर्भ में मुख्य अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जाकीर की कलम”

 

“समानांतर सर्किट सुनिश्चित करे ताकि प्रत्येक लैंप को समान वोल्टेज मिले, जिससे प्रकाश व्यवस्था स्थिर और समान हो, आशीष खातरकर”

 

“अंबेडकरी जनसेवा के प्रदेश अध्यक्ष आशीष खातरकर ने बगडोना से जय स्तंभ सारणी तक सुचारू रूप से स्ट्रीट लाइट सुरु करने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन”

 

“सारणी:” अंबेडकरी जनसेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष खातरकर ने स्ट्रीट लाइट को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी सारणी श्री सीके मेश्राम को ज्ञापन सौंपकर मांग की है, की दिन ब दिन हादसे बढ़ते जा रहे हैं। जिसे गंभीरता के साथ लेते हुए नगर के बगड़ोना से सारणी जयस्तंभ तक नियमित रूप से स्ट्रीट लाइट सुरु करने की मांग की है। आशीष खातरकर ने बताया कि

स्ट्रीट लाइट को सुचारू रूप से चलाने के लिए नगर प्रशासन को अच्छी गुणवत्ता वाले एलईडी लैंप बेहतर पावर सप्लाई के साथ ही एसपीडी का उचित चयन करना होगा, साथ ही अच्छा लैंप डिज़ाइन उचित लेंस और पैकेजिंग सुनिश्चित करनी होगी। इसके अतिरिक्त स्ट्रीट लाइटों को नियंत्रित और संचालित करने के लिए स्मार्ट सिस्टम का उपयोग किया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए, जो कि सेंसर और वायरलेस तकनीकों का उपयोग करके ऊर्जा बचाते हुए सुरक्षा को बढ़ाता हैं। चुकी नगर में आए दिन दुर्घटनाओं को देखते हुए नगर के बगडोना से जयस्तंभ सारणी तक हाइवे पर लगे सभी लाइटों को दुरुस्त कर नियमित रूप से चालू करवाने के संदर्भ मे ज्ञापन सौंपकर मांग की है, कि नगर में सड़क मार्ग पर स्ट्रीट लाइट रात्रि में लंबे समय से नियमित रूप से बंद दिखाई दे रहे है। जबकि छिंदवाड़ा परासिया, बैतूल, भोपाल हाईवे होने के कारण भारी मात्रा में वाहनों की बड़ी संख्या में आवाजाही रहती है, साथ ही नगर के मवेशियों के क्या कहने। चुकी नगर में आवारा मवेशी की भरमार है, जो की छिंदवाड़ा, परासिया, भोपाल हाईवे पर बैठे रहते हैं। सड़क मार्ग पर अंधेरा होने के कारण बड़ी दुर्घटना हो रही और दुर्घटना होने का खतरा हमेशा बना रहता है। जैसे कि कुछ ही दिन पहले नगर के बगडोना क्षेत्र में बहुत बड़ा हादसा हुआ है, और रात के समय में कई बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है। आशीष खातरकर ने आगे बताया कि नगर प्रशासन ने उक्त मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। चुके रात के अंधेरा में बड़े छोटे वाहन आवागमन कर्ताओ की जानपर आ बन सकती हैं। जिस कारण अंबेडकरी जनसेवा संगठन “एजेएस” ने गंभीरता के साथ लेते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर लाइटों को सुधार कर नियमित रूप से चालू करवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *