*कुटुंब न्यायालय बुरहानपुर के नव निर्मित भव्य भवन में प्रधान न्यायधीश ने अपने काम का आग़ाज़ किया* *परामर्शदाताओं ने किया स्वागत*
*प्रधान न्यायाधीश ने आगामी लोक अदालत को लेकर बैठक ली* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला कुटुंब न्यायालय बुरहानपुर के कलेक्टर रोड स्थित यातायात थाने के बाजू से आगे की और भव्य भवन के अंतर्गत जिला कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अलहाज शेख सलीम साहब ने यहां अपने काम का विधिवत आग़ाज़ किया। इस अवसर पर कुटुंब न्यायालय बुरहानपुर में पदस्थ परामर्शदाताओं सर्वश्री वरिष्ठ परामर्शदाता महेंद्र जैन , संदीप शर्मा एवं अल्मास खान ने माननीय न्यायाधीश अलहाज शेख सलीम साहब का नवनिर्मित भवन में कार्यभार शुरू करने पर भावभीना स्वागत किया। इस अवसर पर माननीय न्यायाधीश अलहाज शेख सलीम साहब ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आने वाली 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निराकरण हो, इस हेतु आप सभी लोग प्रयासरत रहें। इस अवसर पर कुटुंब न्यायालय बुरहानपुर में पदस्थ सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों का भी पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699
