कल होगा महा मुकाबला खामापुर की सर जमीन पर।
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के विकासखंड भीमपुर के ग्राम पंचायत खामापुर में विशाल कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन ।
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ब्लॉक स्तरीय विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन समिति ग्राम पंचायत खामापुर विकास खण्ड भीमपुर जिला बैतूल के द्वारा रखा गया है ग्रामणों कहना है कि विशाल कुश्ती दंगल रखने पर क्षेत्र वासियों में उत्साह का माहौल बना रहता हैं।साथी ही दूर दरार से प्रतिभागियों का आगमन होता और उनके द्वारा दंगल ग्राउंड में प्रदर्शन देखने को क्षेत्र वासियों को मिलता है इस बार पड़े पैमाने पर ईनाम रखा गया है ।जिसमें प्रथम पुरस्कार 11001 रुपए द्वितीय पुरस्कार 9001 रुपए द्वितीय पुरस्कार 5001 रुपए आदि पुरस्कार कर आप पैंपलेट के माध्यम से देख सकते है।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

