ग्राम पंचायत रातामाटी के अन्तर्गत ग्रामिन क्षेत्र के ग्राम प्रभुढाना कि बिटिया कु. निलम गाड़गे पिता श्री शिवदयाल गाड़गे जी का मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग(mp. p.s.c.) कि परीक्षा मे मध्य प्रदेश अधीनस्त लेखा सेवा अधिकारी पद के लिए चयनित होने पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं भाजपा मंडल भीमपुर के मंडल प्रभारी माननीय श्री हंसराज धुर्वे जी एवं जिला किसान मोर्चा महामंत्री माननीय श्री पर्वतराव धोटे जी द्वारा कुमारी निलम गाड़गे जी कि श्रीफल, पुष्प गुच्छ एवं स्याल भेट कर सम्मानित किया एवं ईश्वर से उनकी उज्वल भविष्य कि कामना कि इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री श्री हरिशंकर धुर्वे जी, मंडल किसान मोर्चा महामंत्री श्री सुरेश पाटनकर जी, भाजपा मंडल पाढर के महामंत्री श्री सुनिल भाई साहब जी, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति ललिता धुर्वे, उप सरपंच श्री शिवराजसिंह परमार जी, बुथ अध्यक्ष श्री शत्रुघ्न येवले जी, श्री मारोती पाटनकर जी, श्री नारायन येवले जी एवं अन्य ग्रामिण गण उपस्थित रहे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


