( दैनिक बैतूल न्यूज बुरहानपुर)
*शिक्षक सुरेश पवार के रिटायर होने पर कर्मचारियों ने किया स्वागत सम्मान* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला बुरहानपुर के द्वारा श्री सुरेश नागोराव पवार जिला अध्यक्ष एवं EFA शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला चौक बाजार बुरहानपुर के शिक्षक पद पर लगभग 39 वर्ष की सेवा के बाद अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर दिनांक 30 अगस्त 2025 शनिवार को सेवा निवृत्त हो जाने के फलस्वरूप मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला बुरहानपुर के द्वारा उन का सम्मान एवं बिदाई समारोह का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला चौक बाजार बुरहानपुर में रखा गया। यहां विभिन्न संगठनों सहित प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला बुरहानपुर के पदाधिकारियों के द्वारा भी उन का पुष्पगुच्छ एवं पुष्पमाला,शाल श्रीफल से सम्मान किया गया और उन्हें बधाई अर्पित कर उनके आगामी सुखद जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के साथ उनके दीर्घायु होने की मंगल कामनाएं की गई।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


