*अब्दुल वहाब कॉलोनी, हुसैन मैरिज हॉल के पास स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)
सामाजिक कार्यकर्ता समीर अहमद बागवान , निवासी अब्दुल वहाब कॉलोनी, हमीदपुरा बाईपास रोड, बुरहानपुर ने कलेक्टर बुरहानपुर आयुक्त नगर पालिका निगम बुरहानपुर और सड़क परिवहन विभाग को पत्र के माध्यम से निवेदन किया है कि हमारी कॉलोनी के सामने स्थित हाईवे पर स्पीड ब्रेकर लगाया जाए ।
उन्होंने बताया कि इस स्थान पर वाहन अधिक गति से गुज़रते हैं, जिसके कारण कॉलोनी के निवासित बच्चे स्कूल को रोड पार करने में अत्यधिक कठिनाई होती है। वहीं आम लोग भी सुरक्षित रूप से सड़क पार नहीं कर पाते। स्पीड ब्रेकर लगने से दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी और आम जनों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
उन्होंने सर्व संबंधित अधिकारियों से शीघ्र इस पर ध्यान देने और आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निवेदन किया है।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


