Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

विकास से अछूता नहीं रहेगा कोई भी ग्राम पंचायत हर गांव तक पहुंचेगा विकास कार्य- ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोल्डी सिंह

  • Home
  • उत्तर प्रदेश
  • विकास से अछूता नहीं रहेगा कोई भी ग्राम पंचायत हर गांव तक पहुंचेगा विकास कार्य- ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोल्डी सिंह
उत्तर प्रदेश
Spread the love

विकास से अछूता नहीं रहेगा कोई भी ग्राम पंचायत हर गांव तक पहुंचेगा विकास कार्य- ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोल्डी सिंह

 

पूरे उसरहा, पूरेमना और गौरबारी गांव में समुचित विकास कार्य करने की बनी रूपरेखा

 

प्रतापगढ़। विकास खण्ड सदर के ब्लॉक प्रमुख श्रीमती शेषा देवी के प्रतिनिधि पुत्र गोल्डी सिंह ने ग्राम पंचायत भुवालपुर डोमीपुर में सीसी रोड, इंटरलॉकिंग, सीसी कैब नाली का सर्वे कराने के दौरान लोगों से कहा कि विकास से अछूता नहीं रहने पाएगा कोई भी ग्राम पंचायत हर गांव तक विकास का कार्य पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि पूरे ब्लॉक मे हर ग्राम पंचायत में दो से लेकर चार काम तक अब तक कार्य कराया जा चुका है आगे भी उक्त सभी ग्रामों में और विकास का कार्य कराने का प्रयास किया जाएगा। गुरुवार को ग्राम पंचायत भुवालपुर डोमीपुर मजरे गौरबारी गांव में देवघाट पुल से मास्टर मनीराम सिंह के घर के आगे तक 500 मीटर सीसी रोड बनवाने के लिए सर्वे कराया। इसी क्रम में बुधवार को पूरे उसरहा गांव में खड़ंजे से मास्टर जीतलाल सिंह के घर तक 70 मीटर इंटरलॉकिंग, वरिष्ठ समाजसेवी हेमंत कुमार सिंह के घर के सामने इंटरलॉकिंग से खड़ंजे तक 50 मीटर इंटरलॉकिंग, राम लखन चौरसिया के घर के सामने खड़ंजे से काशी नरेश सिंह के घर तक 30 मीटर इंटरलॉकिंग, राम लखन चौरसिया के खेत के पीछे खड़ंजे से छोटेलाल सिंह के घर तक 200 मीटर इंटरलॉकिंग, छोटे लाल सिंह के घर से निरंजन सिंह के घर तक पक्की सीसी कैब नाली 50 मीटर, कच्चे मार्ग से बद्री प्रसाद सिंह के घर तक 30 मीटर इंटरलॉकिंग के लिए सर्वे कराया गया। साथ ही पूरेमना गांव में मोहनगंज- जेठवारा राजमार्ग से रामभवन सिंह के घर के आगे तक 270 मीटर सीसी रोड और 270 मीटर सीसी कैब नाली, मोहनगंज- जेठवारा मुख्य राजमार्ग नहर के समीप से पन्ना लाल सिंह के खेत तक 300 मीटर इंटरलॉकिंग के लिए सर्वे प्रमुख प्रतिनिधि अपनी मौजूदगी में कराया। सर्वे कराने के बाद प्रतिनिधि गोल्डी सिंग ने कहा कि इसी सप्ताह में इसका स्टीमेट बनवाकर अगले सप्ताह में इसका टेंडर कराया जाएगा। बरसात के बाद उक्त सभी प्रस्तावित कार्यों पर निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा और दिसम्बर तक उक्त सभी कार्य हर हाल में पूर्ण करा दिए जाएंगे। इस सर्वे के दौरान बीडीसी सुनील कुमार सिंह, शील कुमार सिंह, हेमंत कुमार सिंह, लाल प्रताप सिंह, मास्टर जीतलाल सिंह, छोटे लाल सिंह, डॉ0 बलराम सिंह, ग्राम पंचायत सदस्य अभय कुमार सिंह पप्पू, ओम प्रकाश सिंह, राम भवन सिंह, हरि शंकर सिंह, चंद्रपाल सिंह, राम विंद सिंह, अजय सिंह, उदय राज सिंह, अशोक सिंह, मास्टर मनीराम सिंह, राम नरेश पाल, हरिनाथ पाल, छेदी सिंह, समरजीत पाल, हरिनाथ पाल आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *