Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

ताप्ती सेवा समिति द्वारा “वीर जवान माता सम्मान” कार्यक्रम का आयोजन*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • ताप्ती सेवा समिति द्वारा “वीर जवान माता सम्मान” कार्यक्रम का आयोजन*
बुरहानपुर
Spread the love

*ताप्ती सेवा समिति द्वारा “वीर जवान माता सम्मान” कार्यक्रम का आयोजन*

 

 

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) स्वतंत्रता दिवस पर ताप्ती सेवा समिति व्दारा “वीर जवान माता सम्मान कार्यक्रम” के तहत श्रीमती योगिता मनोज कानूनगो एवं श्रीमती लक्ष्मी गोविन्द परदेशी का एवं उन माताओं को सम्मानित किया गया जिनके सुपुत्र भारतीय सेना में मातृभूमि की रक्षा कर रहे हैं, या सेवानिवृत्त हो चुके हैं!

 

समिति अध्यक्ष सरिता राजेश भगत ने कहा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बारे में हम सब जानते हैं। उनकी माता ने बचपन से ही रानी को देशप्रेम, साहस और स्वाभिमान का पाठ पढ़ाया। वीर माता जीजाबाई ने शिवाजी महाराज को बचपन से ही हिंदवी स्वराज्य का सपना और देशभक्ति का भाव दिया। वीर सपूतों की बहादुरी जितनी बड़ी होती है,उतना ही बड़ा उनकी माताओं का त्याग और साहस होता है। स्वतंत्रता दिवस पर जब हम वीर माताओं को सम्मानित करते हैं, तो हम भविष्य की पीढ़ी को यह संदेश देते हैं कि “देशभक्ति की जड़ें घर के आंगन में, मां के आंचल में पनपती हैं।”

 

समिति उपाध्यक्ष अता उल्लाह खान ने कहा: स्वतंत्रता दिवस पर वीर माताओं का सम्मान करना केवल उनका सम्मान नहीं, बल्कि उनके त्याग, संस्कार और प्रेरणा का सम्मान है, जिसने देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले और देश की रक्षा करने वाले वीर सपूत पैदा किए।

 

वरिष्ठ मार्गदर्शक मंसूर सेवक ने कहा एक वीर जवान मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी जान हथेली पर लेकर सीमा पर तैनात रहता है, तो वहीं एक वीर माँ अपने लाल को देश की सेवा के लिए विदा करते समय गर्व और भावुकता के अनूठे संगम से गुज़रती है। ऐसे मातृ-हृदय का साहस, धैर्य और त्याग शब्दों में व्यक्त करना कठिन है।

 

यह आयोजन अपने आप में अद्वितीय रहा।आज़ादी के बाद से अब तक किसी भी संस्था द्वारा वीर माताओं के त्याग को समर्पित इस तरह का भव्य और भावनापूर्ण सम्मान कार्यक्रम नहीं किया गया। ताप्ती सेवा समिति ने इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ते हुए इस आयोजन के माध्यम से राष्ट्रप्रेम का अद्वितीय संदेश दिया।

 

कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन एवं समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री राजकुमार वछानी के मार्गदर्शन में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

 

समिति अध्यक्ष, पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने वीर माताओं को सम्मान पत्र और शॉल-श्रीफल भेंट कर राष्ट्र के प्रति उनके योगदान के प्रति गहरी कृतज्ञता प्रकट की।

 

ताप्ती सेवा समिति, बुरहानपुर ने यह संकल्प लिया कि राष्ट्र की रक्षा में योगदान देने वाले हर वीर जवान और उनके परिवार के सम्मान की परंपरा को आगे भी निरंतर निभाया जाएगा। श्रीमती सरिता राजेश भगत, मंसुर भाई सेवक, धर्मेंद्र सोनी, आशीष भगत, अता उल्लाह खान, राजकुमार बछवानी एवं मोहल्ला वासी मौजूद थे।सचिव धर्मेन्द्र सोनी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *